Header banner

डाडामंडी गेंद मेला मैदान में शुरू हुआ खेल महाकुंभ। द्वारीखाल प्रमुख बोले : मैं हमेशा युवाओं के साथ हूं खड़ा

admin
rana 1

द्वारीखाल/मुख्यधारा 

युवा कल्याण विभाग द्वारीखाल के तत्वाधान में शुक्रवार को डाडामंडी गेंद मेला मैदान में तीन दिवसीय विकासखंड स्तरीय खेल महाकुंभ का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेंद्र राणा ने किया । जिसमें द्वारीखाल ब्लांक के छात्र-छात्राओं की विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं।

ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा ने कहा कि खंड स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस तरह की प्रतियोगिता बेहद जरूरी हैं। ऐसी प्रतियोगिता प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होती हैं। जानकारी देते हुए क्षेत्रिय युवा कल्याण अधिकारी द्वारीखाल संजय बिष्ट ने बताया कि पहले दिन के खेल में 800 मीटर अंडर 14 बालक वर्ग में आकाश जखमोला, मोहम्मद आसिफ, अमित रावत व बालिका वर्ग में संतोषी कुमारी, सुमिरन, तनीषा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

rana 2

वहीं 400 मीटर बालक वर्ग में रोहन, वरूण चौधरी, अनुज असवाल व बालिका वर्ग में सुमिरन, अम्बिका, प्रिती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर बालक वर्ग में रोहित, संतोष, मयंक व बालिका वर्ग में संजना, प्रिया, पुजा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर बालिका वर्ग में ईब्सा ने प्रथम, प्रिती ने द्वितीय व राखी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

Next Post

एक्सक्लूसिव : जब हिंदू रीति-रिवाजों से प्रभावित होकर लक्खीबाग श्मशान घाट में अंतिम संस्कार कराने पहुंचे तिब्बती समुदाय के लोग

देहरादून/मुख्यधारा यह जानकर आपको शायद हैरानी होगी कि तिब्बती समुदाय के लोग भी हिन्दू रीति-रिवाजों से प्रभावित हो रहे हैं, किंतु यह सच है। गत दिवस देहरादून स्थित लक्खीबाग श्मशान घाट में ऐसा ही एक मामला देखने में आया है। हुआ […]
1637938641645

यह भी पढ़े