सनसनी : यहां घर में आ रहा था बदबूदार पानी, टैंक खोला तो तैर रहा था शव - Mukhyadhara

सनसनी : यहां घर में आ रहा था बदबूदार पानी, टैंक खोला तो तैर रहा था शव

admin
dead body

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून। दून के एक कोठी में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई, जब वहां लगी टंकी से बदबूदार पानी आने लगा। मकान मालिक द्वारा प्लंबर को बुलाने पर जब अंडरग्राउंड टैंक को खोला गया तो उसमें एक शव तैर रहा था। यह देख वहां मौजूद लोगों के पांव तले जमीन खिसक गई।

मामला देरादून के मोहिनी रोड स्थित एक घर कागत दिवस है। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिस पर चैकी प्रभारी आराघर, सीओ डालनवाला व एसपी सिपटी सरिता डोभाल मौके पर पहुंची। जहां टैंक से शव को बाहर निकाला गया। मकान मालिक दिनेश आनंद ने शव की शिनाख्त अपने नौकर करीब 53 वर्षीय गोपी ताती के रूप में की, जो पश्चिम बंगाल का निवासी था। मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि वह 14-15 सालांे से उनके यहां काम करता था, किंतु वह बीच-बीच में बिना बताए अपने घर चला जाता था। इस बार भी वह तीन-चार दिनों से गायब था। उसकी आदत को जानकर हमने सोचा कि इस बार भी वह अपने गांव चला गया होगा। आनंद ने बताया कि वह ज्यादा शराब भी पीता था।

दिनेश आनंद ने बताया कि उनके घर में दो-तीन दिनों से बदबूदार पानी आ रहा था। इस पर उन्होंने टैंक की सफाई के लिए प्लंबर को बुलाया था, लेकिन वहां शव तैर रहा था।

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है। परिजनों के आने के बाद ही मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढें : सियासत : निर्दलीय विधायक रामसिंह कैड़ा व उनकी पत्नी प्रमुख कमलेश कैड़ा भाजपा में शामिल

यह भी पढें : बड़ी खबर: बीजेपी की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित। उत्तराखंड से इन्हें मिली जगह। देखें पूरी लिस्ट

यह भी पढें: बड़ी खबर : उत्तराखण्ड के विकास के लिए PM मोदी ने दी ये महत्वपूर्ण सौगातें। बोले : देवभूमि उत्तराखण्ड से मन, कर्म, सत्व और तत्व का है नाता

Next Post

बड़ी खबर : नीति आयोग, उत्तराखण्ड के विकास में पार्टनर : डॉ राजीव कुमार

राज्य सरकार की हरसम्भव सहायता के लिए नीति आयोग तत्पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जीएसटी कम्पनसेशन को वर्ष 2022 के बाद भी जारी रखने में सहयोग का अनुरोध किया केंद्रीय योजनाओं के मानकों में फ्लोटिंग पापुलेशन भी शामिल किया […]
IMG 20211009 WA0000

यह भी पढ़े