अंंकिता को न्याय दिलाकर रहेगी धामी सरकार : अनिता ममगाई (Anita Mamgai) - Mukhyadhara

अंंकिता को न्याय दिलाकर रहेगी धामी सरकार : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

admin
ankita

अंंकिता को न्याय दिलाकर रहेगी धामी सरकार : अनिता ममगाई (Anita Mamgai)

अंकिता को न्याय के लिए धामी सरकार के आश्वासन पर समिति ने जताया संतोष

दलगत राजनीति से उठकर महापौर द्वारा किए प्रयासों की आंदोलनकारियों ने की सराहना

ऋषिकेश/मुख्यधारा

नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने उत्तराखंड की धामी सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर अंकिता हत्याकांड पर पिछले 72 दिनों से युवा न्याय संघर्ष समिति द्वारा दिए जा रहे धरने को आज समाप्त करा दिया। उन्होंने आदोंलनकारियो को भरोसा दिलाया कि उत्तराखंड को शर्मशार करने वाले इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को कढ़ी सजा दिलाये जाने के लिए प्रदेश सरकार बेहद संवेदनशील है।

मुख्यमंत्री पुष्कर स़िह धामी ने स्पष्ट कहा है कि उत्तराखंड की बेटी को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश सरकार कृतसंकल्पित है।

यह भी पढ़े : अलर्ट: कोविड के नए मामले आने पर कराई जाएगी जीनोम सिक्वेंसिंग, सभी जनपदों में कन्ट्रोल रूम सक्रिय करने के सीएम धामी (Dhami) ने दिए निर्देश

शुक्रवार की दोपहर हरिद्वार रोड़ पर चल रहे युवा न्याय संघर्ष समिति के धरने पर पहुंची महापौर ने दिंवगत अंकिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

अपने सम्बोधन में उन्होंने आंदोलनकारियों को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री से हुई वार्ता में उन्होंने तत्काल प्रभाव से राजभवन के सामने अंकिता हत्याकांड का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों के मुकद्दमें वापस लिए जाने की बात कही है। इस बाबत प्रदेश के डी जी पी अशोक कुमार को भी जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें : गुड न्यूज : FRI में इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2023

महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साफ लफ्जों में कहा है कि यदि अंकिता हत्याकांड में एस आई टी की जांच से प्रदेश की आवाम संतुष्ट ना हुई तो हमारे पास अंकिता को न्याय दिलाने के लिए और भी रास्ते खुले हैं। इस दौरान दलगत राजनीति से उपर उठकर अंकिता को न्याय दिलाने के लिए महापौर द्वारा किए गये प्रयासों की समिति के अध्यक्ष संजय सिल्सवाल ने खुलकर तारीफ करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने के मुख्यमंत्री द्वारा दिए आश्वासन के बाद धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी।

  यह भी पढ़े : Uttarakhand : इन आईपीएस अधिकारियों के हुए प्रमोशन (IPS Promotion), पढें आदेश

इस दौरान  अमरा बिष्ट, जया डोभाल, रामेश्वरी चौहान भगवती चमोली, सुमित्रा बिष्ट, ,विमला रौथान, विक्रम भंडारी, रविंद्र कौर, विमल नौटियाल,  तार सिंह बिष्ट, राजेंद्र कोठारी, मदन सिंह राणा,पार्षद  लक्ष्मी रावत, विजय बडोनी, मनीष बनवाल, प्रियंका यादव, शकुंतला शर्मा, विजयलक्ष्मी शर्मा, कमलेश जैन,उमा राणा,राधा रमोला,  अजीत सिंह, देवेंदर प्रजापति, चेतन चौहान, प्रमोद शर्मा, सुजीत यादव आदि मोजूद रहे।

Next Post

दिल्ली एमसीडी : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शैली ओबरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का बनाया प्रत्याशी

दिल्ली एमसीडी : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शैली ओबरॉय को मेयर और मोहम्मद इकबाल को डिप्टी मेयर पद का बनाया प्रत्याशी मुख्यधारा डेस्क दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत के बाद पार्टी ने […]
delhi

यह भी पढ़े