महंगाई का झटका : देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, आज से बढ़ी हुई कीमतें लागू, अब यह हो गए नए रेट

admin
g 1 5

महंगाई का झटका : देशभर में घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, आज से बढ़ी हुई कीमतें लागू, अब यह हो गए नए रेट

देहरादून/मुख्यधारा

केंद्र सरकार ने सोमवार रात एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। आज से घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 803 रुपए में मिलता है। दाम बढ़ने के बाद कीमत 853 रुपए हो जाएगी।

वहीं उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के गैस सिलेंडर की कीमत 500 से बढ़कर 550 रुपए हो जाएगी। इससे पहले सरकार ने पिछले साल महिला दिवस पर सिलेंडर के दामों में 100 रुपए की कटौती की थी। जिसके बाद राजधानी दिल्ली में मंगलवार से 14.2 किलो के घरेलू सिलेंडर 853 रुपये का मिलेगा। कल तक ये सिलेंडर 803 रुपये का मिल रहा था।

कोलकाता में अभी तक 829 रुपये का सिलेंडर मिल रहा था जो अब 879 रुपये का हो गया है। मुंबई में 802.50 रुपये का मिलने वाली गैस अब 852.50 रुपये की मिलेगी। दक्षिण के चेन्नई में 818.50 रुपये की जगह 858.50 रुपये का मिलेगा।

यह भी पढ़ें : दर्दनाक हादसा : देहरादून में बस और ऑटो की भीषण भिड़ंत में दो की मौत, हादसे में 15 घायलों को एडमिट कराया गया

इससे पहले पिछले साल 1 अगस्त 2024 को रेट बदले थे। जिसके बाद 7 अप्रैल 2025 को दामों में बढ़ोत्तरी की गई है।लखनऊ में एलपीजी गैस का नया रेट आज से 890.50 हो गया है। शहर के हिसाब से देखें तो पटना में एलपीजी सिलेंडर 951 रुपये हो गया है। जयपुर में 856 रुपये प्रति गैस सिलेंडर के हिसाब से मिलने वाला है।

देहरादून में 850.50 रुपये के हिसाब से मिलेगा। शिमला में सिलेंडर 897.50 रुपये, भोपाल में 858.50 रुपये का सिलेंडर रिफिल किया जाएगा। श्रीनगर में 969 रुपये, इंदौर में 881 रुपये, गांधी नगर में 878.50 रुपये, अंडमान में 929 रुपये का सिलेंडर मिलेगा।

घरेलू सिलेंडर डिब्रूगढ़ (असम) में 852 रुपये, विशाखापट्टनम में 861 रुपये और कारगिल में 985.50 रुपये का मिलने वाला है।

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा- ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लागत से कम कीमत पर सिलेंडर बेचने के कारण लगभग 41,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इस घाटे को कम करने के लिए कीमतें बढ़ाने का फैसला लिया गया।

वहीं केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दी है। अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को दिए निर्देश- जनसेवाओं में सुधार, सड़कों की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति व वन अग्नि नियंत्रण पर दिया जाए विशेष जोर

इस बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर ड्यूटी लगेगी। जो एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है ये तेल कंपनियों को अपनी कमाई में से देनी होगी। कंपनियां इसे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी करके आम लोगों से नहीं वसूलेगी। यानी पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। ये खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता -सीएम धामी

चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता -सीएम धामी उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को चारों धामों के दर्शन करवाने का सरकार का संकल्प चारधाम यात्रा की पुख्ता व्यवस्थाओं हेतु सरकार की […]
s 1 9

यह भी पढ़े