ब्रेकिंग: नए संसद भवन में धरना देने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, कई हिरासत में, वीडियो (Clash between police and wrestlers) - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: नए संसद भवन में धरना देने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, कई हिरासत में, वीडियो (Clash between police and wrestlers)

admin
IMG 20230528 WA0009

ब्रेकिंग: नए संसद भवन में धरना देने जा रहे पहलवानों और पुलिस के बीच झड़प, कई हिरासत में, वीडियो (Clash between police and wrestlers)

धरना स्थल पर लगे टेंट और कुर्सी उखाड़ फेंके

मुख्यधारा डेस्क

संसद की नई बिल्डिंग के सामने पुलिस और धरना दे रहे पहलवानों के बीच झड़प हो गई। पहलवान बैरिकेड्स लांघकर नई संसद की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें रोका और बजरंग पूनिया, विनेश-संगीता फोगाट, साक्षी मलिक सहित अन्य को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने धरना स्थल जंतर-मंतर पर लगे टेंट और कुर्सी हटा दिए।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों को सूचित किया गया था कि उन्हें विरोध मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी, लेकिन फिर भी वे इसके साथ आगे बढ़े। उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए और पुलिस द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किया। उन्होंने कानून तोड़ा, इसलिए उन्हें हिरासत में लिया गया। हिरासत के बाद, दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों द्वारा कई महीनों से जंतर-मंतर पर लगाए गए टेंट को भी हटा दिया।

विजुअल्स में प्रशासन द्वारा टेंट और गद्दों को हटाकर लोड करते हुए दिखाया गया है। विरोध करने वाले पहलवानों ने सरकार से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की अपनी मांग को लेकर नए संसद भवन में महिला महापंचायत की योजना बनाई थी।

पहलवान साक्षी मलिक ने पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद कहा, हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबरदस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।”महापंचायत में भाग लेने और नई संसद की ओर मार्च करने के लिए किसानों के बड़े समूह के राजधानी में प्रवेश करने की सूचना के बीच क्षेत्र और दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।अन्य सभी (किसानों) को (पुलिस द्वारा) रोक दिया गया है।

गाजीपुर बॉर्डर पर रोके जाने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम अभी यहां बैठेंगे और तय करेंगे कि आगे क्या करना है। प्रदर्शनकारियों और पुलिस कर्मियों के बीच हाथापाई की भी खबर है। बजरंग पुनिया ने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कोई बैरिकेड नहीं तोड़ा और पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को पुलिस को छोड़ देना चाहिए। हालांकि, उन्होंने जोर देकर कहा कि वे नई संसद के उद्घाटन के मद्देनजर दिल्ली पुलिस द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बावजूद प्रस्तावित महापंचायत की योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे।

यह भी पढ़ें: ऐतिहासिक क्षण: नए संसद भवन (New Parliament House) का पीएम मोदी ने किया उदघाटन, सेंगोल स्थापित किया गया, विपक्षी दलों ने किया बहिष्कार

जंतर मंतर धरना स्थल से हिरासत में लिए गए पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा, क्या कोई सरकार अपने देश के चैंपियन से इस तरह का व्यवहार करवाती है। हमने क्या गुनाह किया है। उन्होंने साइट पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई हाथापाई की तस्वीरें भी साझा कीं।

IMG 20230528 WA0010

नई संसद के लिए पहलवानों के विरोध मार्च से पहले, सिंघू, टीकरी और गाजीपुर सहित दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। पुलिस ने बीकेयू हरियाणा के प्रमुख गुरनाम सिंह चादुनी समेत हरियाणा के कई किसान नेताओं को भी उनके घरों में नजरबंद कर दिया। वे विरोध करने वाले पहलवानों के समर्थन में दिल्ली मार्च करने वाले थे।

Next Post

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व महिला सुरक्षा को लेकर लक्सर के दलित कांग्रेस नेता बालेश्वर सिंह (Baleshwar singh) ने जताई चिंता

बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी व महिला सुरक्षा को लेकर लक्सर के दलित कांग्रेस नेता बालेश्वर सिंह (Baleshwar singh) ने जताई चिंता लक्सर/मुख्यधारा उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव बालेश्वर सिंह ने आज लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में पत्रकारों से बतचीत करते […]
IMG 20230528 WA0011

यह भी पढ़े