ब्रेकिंग: उप वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा के ट्रांसफर की मांग पर अड़े हरिद्वार वन प्रभाग के कर्मचारी। ये है वजह - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: उप वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा के ट्रांसफर की मांग पर अड़े हरिद्वार वन प्रभाग के कर्मचारी। ये है वजह

admin
1639495273025 1

हरिद्वार/मुख्यधारा

हरिद्वार वन प्रभाग के कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन आज दूसरे दिन भी जारी रहा। वे उप वन संरक्षक धर्म सिंह मीणा के स्थानांतरण की मांग कर रहे हैं। आज समस्त कर्मचारियों ने ऐलान किया कि जब तक श्री मीणा का हरिद्वार वन प्रभाग से ट्रांसफर नहीं किया जाता, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

आज प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय, हरिद्वार के समस्त लिपिक वर्गीय कर्मचारी, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, उपनल कर्मी, मानचित्रकार सर्वेयर व अन्य संवर्ग के समस्त कर्मचारियों द्वारा धरने को दूसरे दिन भी पूरे जोश-खरोश के साथ जारी रखा।

इस दौरान उत्तराखण्ड पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष के०सी० शर्मा, चतुर्थ वर्गीय महासंघ के जिला अध्यक्ष जम्बू प्रसाद, जिला प्रचार मन्त्री शेर सिंह की उपस्थिति में चिकित्सा स्वास्थ्य के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, प्रदेश ऑडिटर महेश कुमार, जिला मन्त्री राकेश भंवर, प्रान्तीय अध्यक्ष लीथो प्रेस विनोद कुमार की उपस्थिति में उत्तराखण्ड फोरेस्ट संघर्ष समिति जनपद हरिद्वार का गठन किया गया, जिसमें रणवीर सिंह रावत, मुख्य संयोजक शेखर चन्द्र जोशी, संयोजक सचिव, सर्वसम्मति से मनोनित किया गया।

धरने के दौरान पूर्व उप वन संरक्षक हरिद्वार आकाश कुमार वर्मा मध्यस्थता हेतु धरनास्थल पर पहुंचे। करीब दो घण्टों की वार्ता में उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति व समस्त कर्मचारियों द्वारा स्पष्ट रूप से धर्म सिंह मीणा, उप वन संरक्षक के स्थानान्तरण पर ही धरने को समाप्त करने की बात कही गई। इसके उपरान्त सांय 4:30 बजे वन संरक्षक शिवालिक वृत्त डी०के० सिंह धरना स्थल पर पहुंचे लगभग 1:30 घण्टे की वार्ता में कर्मचारी अपने संकल्प पर अडिग रहे। जिनकी कर्मचारियों से वार्ता विफल रही।

उत्तराखण्ड फोरेस्ट मिनिस्टीयल एशोसिएशन के प्रान्तीय स्तर से विभागीय उच्च स्तर को पत्र प्रेषित किया गया है तथा उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति को उत्तराखण्ड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक संगठन हरिद्वार, उत्तरांचल फैडरेशन ऑफ मिनिस्टियल सर्विसेज एशोसिएशन, जनपद हरिद्वार, उपनल कर्मचारी महासंघ वन विभाग इकाई हरिद्वार, संविदा आउटसोर्स वाहन चालन संघ शाखा वन विभाग, हरिद्वार, उत्तराखण्ड फौरेस्ट मिनिस्टिीयल एशोसिएशन, शाखा कोटद्वार / लैन्सडौन द्वारा पूर्ण समर्थन प्रदान किया गया तथा आशवस्त किया गया है कि धरने स्थल पर पहुँच कर धरने को गति प्रदान करने का आशवासन दिया।

उत्तराखण्ड फोरेस्ट संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि धर्म सिंह मीणा उप वन संरक्षक के स्थानान्तरण न होने तक धरना प्रदर्शन इसी प्रकार चलता रहेगा।

इस मौके पर पुष्पा जोशी, मयूरी गौतम, किरण रावत, सुशीला, बबीता, निशा, मिनाक्षी, उप्रेती, बालम, अरुण, अनुज, अवनीश, पंकज सैनी, सुरेन्द्र बिक्की, चैतराम, राजू, दीपक पाण्डे, पंकज कुकरेती एवं बुरहान अली आदि मौजूद रहे।

1639399604196

1639399626894

यह भी पढें :बिग ब्रेकिंग: हरिद्वार वन प्रभाग में उबाल। उप वनसंरक्षक धर्म सिंह मीणा के खिलाफ समस्त कर्मचारी हुए धरना-प्रदर्शन को मजबूर। देखें वीडियो

 

यह भी पढें: Breaking: बाल-बाल बचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत। सड़क पर पलटा वाहन

Next Post

चुनावी दंगल : काशीपुर में केजरीवाल की चौथी गारंटी। बोले नौकरी देनी आती है मेरे को...

काशीपुर/मुख्यधारा बहुत कम समय में राजनीति की बारीकियां समझने वाले अरविंद केजरीवाल काशीपुर की जनसभा को संबोधित करते वक्त भले ही यूं कह रहे थे कि वे नेता नहीं है, उन्हें राजनीति करनी नहीं आती, किंतु जिस तरह से वे […]
1639539923597

यह भी पढ़े