ब्रेकिंग: देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक आयोजित, स्थानीय उत्पादों (Local Products) को बढ़ावा दिए जाने की पैरवी - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक आयोजित, स्थानीय उत्पादों (Local Products) को बढ़ावा दिए जाने की पैरवी

admin

देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक आयोजित, स्थानीय उत्पादों (Local Products) को बढ़ावा दिए जाने की पैरवी

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखण्ड के मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु की अध्यक्षता में शनिवार को देहरादून में मध्य क्षेत्रीय परिषद की स्थायी समिति की 15वीं बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव उत्तराखण्ड डॉ. संधु ने कहा कि केन्द्र व राज्यों के मध्य आपसी समन्वय, आर्थिक और सामाजिक विकास जैसे मुद्दों पर चर्चा तथा केन्द्र सरकार से समाधान हेतु मध्य क्षेत्रीय परिषद् की महत्वपूर्ण भूमिका है।

IMG 20230204 WA0044

बैठक में छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश राज्य में राज्य सरकारों द्वारा संचालित गुड प्रैक्टिसिस पर भी चर्चा की गई।

यह भी पढ़े : उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) होंगे मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित

बैठक के दौरान मध्य क्षेत्रीय परिषद के राज्यों में स्थानीय उत्पादों को अधिक से अधिक बढ़ावा दिए जाने की बात कही गयी।

IMG 20230204 WA0041

स्थानीय उत्पादों को मिड डे मील के अंतर्गत अधिक से अधिक बढ़ावा दिए जाने की बात की गई। दूरस्थ गांवों में 5 किमी के दायरे में बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया गया।

इसके साथ ही, भारत नेट 1, भारत नेट – 2 एवं भारत नेट – 3 परियोजनाओं के माध्यम से मोबाईल कनेक्टिविटी को बढ़ाए जाने पर बल दिया गया।

बैठक के दौरान राष्ट्रीय महत्त्व के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा की गयी। सभी राज्यों द्वारा अपनाई गयी बेस्ट प्रेक्टिसेज को सभी मध्य क्षेत्रीय परिषदीय राज्यों में लागू किए जाने बात कही गयी।

उक्त बिन्दुओं पर छतीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश राज्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। सभी राज्यों से बेस्ट प्रैक्टिसेज पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।

इस अवसर पर सचिव अंतरराज्यीय परिषद् सचिवालय, गृह मंत्रालय, भारत सरकार से अनुराधा प्रसाद, छतीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन, वर्चुअल मध्यम से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा तथा अपर सचिव अंतर्राज्यीय परिषद् सचिवालय आशीष श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव विक्रांत पाण्डेय, के.एन. राय एवं भारत सरकार से सचिव, अपर सचिव राज्यों एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड बीजेपी (BJP) ने अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग मोर्चो के जिला अध्यक्षों की घोषणा की, देखें सूची

Next Post

Uttarakhand Tourism: महाराज ने एशिया के पहले होम स्टे हब तिवाड गांव मरोड को किया पर्यटन ग्राम घोषित, मंत्री बोले: कंडली की भुज्जी और मंडुवे की रोटी को मिलेगी प्रसिद्धि

Uttarakhand Tourism: महाराज ने एशिया के पहले होम स्टे हब तिवाड गांव मरोड को पर्यटन ग्राम घोषित किया सतपाल महाराज ने कुलानंद आश्रम सेम-मुखेम में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में भी किया प्रतिभाग टिहरी/मुख्यधारा वर्ष 2023 को विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय […]
Screenshot 20230204 202357 Video Player

यह भी पढ़े