अब खा माछा: UKSSSC भर्ती परीक्षाओं(Recruitment Exams)में नकलची अभ्यर्थियों को 5 वर्षों के लिए समस्त परीक्षाओं से किया बैन (Debar), पढें आदेश
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी ने वर्षों पहले “तेरो मछोई गाड बौगिगे रे… खा ले अब खा माछा” गढ़वाली गीत गाकर धूम मचा दी थी। जिसमें मच्छी पकड़ने वाले मछुवारे की नदी में मछली पकड़ते समय डूब कर मौत हो जाने का वर्णन किया गया है। ठीक इसी तरह का काम यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षाओं में नकल करने वाले अभ्यर्थियों ने भी किया। उन्होंने शॉर्टकट का रास्ता अपनाया।
जांचोपरांत इस बात का खुलासा होने के बाद अब ऐसे अभ्यर्थियों को आयोग ने आगामी 5 वर्षों के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। ऐसे नकलची अभ्यर्थी अब किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे।
इन 5 वर्षों में कई अभ्यर्थी उम्र की अधिवक्ता सीमा को पार कर चुके होंगे और उनका भर्ती होने का सपना अब ‘सपना’ बन कर ही रह जाएगा। ऐसे में इन अभ्यर्थियों पर श्री नेगी जी की अब खा माछा वाले गीत की पंक्तियां सटीक बैठती हैं।
यह भी पढें : ब्रेकिंग: UKSSSC की 21 मई को आयोजित होगी ये भर्ती परीक्षा, पढ़ें आदेश
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की कतिपय पूर्व भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी में संलिप्त अभ्यर्थियों को प्रतिवारित (बैन) ( Debar) किये जाने के संबंध में बड़ा निर्णय लिया गया है।
UKSSSC ने इस संबंध में आदेश जारी कर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। जिसमें कहा गया है कि आयोग की पूर्व की 04 भर्ती परीक्षाओं (स्नातक स्तरीय मर्ती परीक्षा -2021, वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा- 2021 सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा- 2021 एवं वी०पी०डी०ओ० मर्ती परीक्षा – 2016) में अनुचित साधनों के प्रयोग में संलिप्त अभ्यर्थियों को प्रतिवारित (Debar) किये जाने की कार्यवाही के अन्तर्गत आयोग कार्यालय के प0सं0-44 ( स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा -2021), प0सं0-45 ( वन दरोगा ऑनलाइन परीक्षा -2021), प0सं0-48 ( सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा 2021 ) एवं प०सं०-47 ( वी०पी०डी०ओ० भर्ती परीक्षा-2016) एवं उक्त कम में सूचना संख्या-48 49 50 एवं 51 दिनांक 10 अप्रैल, 2023 द्वारा सूची में अंकित समस्त अभ्यर्थियों को पृथक-पृथक भर्ती परीक्षाओं में किये गये अनुचित साधनों की संलिप्तता के आधार पर प्रतिवारित किये जाने हेतु सूचना / नोटिस प्रेषित करते हुये आयोग की वेबसाइट पर भी एतद् विषयक सूचना प्रकाशित की गयी थी।
यह भी पढें : …इस बस में हो रहा टिकट का खेल (bus ticket game)!