ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बंपर फेरबदल (IAS Transfer), 3 जिलों के DM बदले, देखें सूची - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में बंपर फेरबदल (IAS Transfer), 3 जिलों के DM बदले, देखें सूची

admin

ब्रेकिंग: धामी सरकार ने उत्तराखंड में 24 आईएएस और 1 पीसीएस अधिकारी के किए ट्रांसफर

हरिद्वार, नैनीताल अल्मोड़ा के डीएम हटाए गए (IAS Transfer)

देहरादून/मुख्यधारा

आखिरकार उत्तराखंड शासन द्वारा बहुप्रतीक्षित आइएस ट्रांसफर की सूची बीती देर रात जारी कर दी गई है। शासन ने 2 दर्जन आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर दिया है। जिसमें 3 जिलों के जिलाधकारी भी बदल दिए गए हैं। इसके अलावा एक पीसीएस अधिकारी का भी तबादला कर दिया गया है।

बुधवार देर शाम को उत्तराखंड की धामी सरकार ने 24 आईएएस और एक पीसीएस अधिकारी का ट्रांसफर कर दिए हैं। ‌किए गए ट्रांसफर में 3 जिलों के जिलाधिकारियों को भी हटाया गया है। ‌
हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडे को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। ‌ इसके साथ सचिव मुख्यमंत्री के साथ एमएसएमई और निवेश आयुक्त की भी दी गई बड़ी जिम्मेदारी। धीरज सिंह गबर्याल नैनीताल से हटाकर हरिद्वार का डीएम बनाया गया है। ‌ वंदना को नैनीताल की डीएम बनाया गया।
वहीं विनीत तोमर को अल्मोड़ा का बनाया गया जिला अधिकारी। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से हटाकर अध्यक्ष राजस्व परिषद का चार्ज एसीएस मनीषा पंवार को दिया गया। अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन को वित्त और अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई। प्रमुख सचिव आरके सुधांशु से हटाया गया प्रमुख सचिव शहरी विकास का चार्ज।
आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव नियोजन बाह्य सहायित्त परियोजनाओं का चार्ज दिया गया। सचिव नीतीश कुमार झा से पेयजल सचिव की जिम्मेदारी हटाते हुए सचिव ग्राम्य में विकास की जिम्मेदारी दी गई। सचिव अरविंद सिंह ह्यांकी को बनाया गया सचिव पेयजल सचिव सचिन कुर्वे को नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी।
डॉ पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण अध्यक्ष ब्रिज रोपवे और टनल की जिम्मेदारी के साथ महानिदेशक खनन का दायित्व दिया गया।
 संदीप तिवारी एमडी कुमाऊं मंडल विकास बने । पीसीएस अरविंद कुमार पांडे को हटाकर सचिव मानवाधिकार आयोग बनाए गए ।
  • नैनीताल डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को हरिद्वार डीएम
  • वंदना को जिलाधिकारी नैनीताल
  • विनीत तोमर को जिलाधिकारी अल्मोड़ा

Screenshot 20230517 215451 Samsung Notes Screenshot 20230517 215455 Samsung Notes

 

IMG 20230518 WA0014

1

Next Post

...इस बस में हो रहा टिकट का खेल (bus ticket game)!

…इस बस में हो रहा टिकट का खेल (bus ticket game)! त्यूनी, मोरी/नीरज उत्तराखंडी बिना टिकट यात्रा करना, जहां बना नियति दस्तूर! सरकार को राजस्व का चूना, लगाने को परिचालक आतुर!! सरकारी बसों में बिना टिकट यात्रा करना कानूनन अपराध […]
IMG 20230518 WA0016

यह भी पढ़े