Earthquake: भूकंप से डोली धरती, उत्तराखंड में दहशत में आकर घरों से बाहर दौड़े लोग - Mukhyadhara

Earthquake: भूकंप से डोली धरती, उत्तराखंड में दहशत में आकर घरों से बाहर दौड़े लोग

admin
Earthquake

Earthquake: भूकंप से डोली धरती, उत्तराखंड में दहशत में आकर घरों से बाहर दौड़े लोग

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड समेत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं कई राज्यों में बीती रात्रि भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग दहशत में आ गए और अपने-अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। हालांकि कहीं से किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई।  रात्रि 10:20 पर ये झटके महसूस किए गए।
भूकंप के झटके उत्तराखंड के देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, टिहरी, रुड़की समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में महसूस किए गए। इसके अलावा आगरा, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद सहित कई राज्यों के अलावा कई अन्य देशों में भी महसूस किए गए। इससे घबराकर लोग घरों से बाहर निकल गए।
आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई। भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार रात्रि आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के फैजाबाद से करीब 133 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्वी हिंदूकुश क्षेत्र में था।
देहरादून सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा रिकॉर्ड किए गए आंकड़ों के मुताबिक अफगानिस्तान के हिंदूकुश रीजन में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया।
इससे पहले भी हाल ही में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड में इससे पहले सोमवार और रविवार को भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि कहीं से किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Next Post

बड़ी खबर: दिल्ली में पीएम मोदी (Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज, 6 गिरफ्तार

बड़ी खबर: दिल्ली में पीएम मोदी (Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के मामले में 100 लोगों पर एफआईआर दर्ज, 6 गिरफ्तार मुख्यधारा डेस्क दिल्‍ली पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्‍टर लगाने के आरोप में 6 लोगों को […]
modi

यह भी पढ़े