गुड न्यूज़ : शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने देशभर में हासिल किया चौथा स्थान - Mukhyadhara

गुड न्यूज़ : शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने देशभर में हासिल किया चौथा स्थान

admin
IMG 20210606 WA0009

उच्च शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर हासिल किया तीसरा पायदान

देहरादून/मुख्यधारा 

नीति आयोग ने संयुक्त राष्ट्र संघ ( UN ) की भारतीय शाखा के साथ मिलकर वर्ष 2020 का सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स जारी किया है। इस इंडेक्स में सतत विकास लक्ष्य के 16 लक्ष्यों में राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग की गई है। इन 16 लक्ष्यों में शिक्षा की गुणवत्ता को भी शामिल किया गया हैं।

शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने देशभर में चौथा स्थान हासिल किया है। नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स 2020 में उत्तराखंड ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर 70 अंक अर्जित किये हैं, जबकि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड को देशभर में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है। 18 से 23 वर्ष के युवाओं के GER (Gross Enrolment Ratio) सूचकांक में उत्तराखंड ने 39.1 स्कोर हासिल किये।

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा SDG (Sustainable Development Goals) का क्रमांक 4 शिक्षा के सम्बन्ध में है जिसमें Goal 4.3 उच्च शिक्षा से सम्बंधित है जो 18 से 23 वर्ष के युवाओं के GER (Gross Enrolment Ratio) से सम्बंधित है।

नीति आयोग द्वारा जारी SDG रिपोर्ट में गोल 4.3 में पूरे देश में स्थान

  • सिक्किम 53.9 अंकों के साथ प्रथम स्थान
  • हिमाचल प्रदेश 39.6 अंकों के साथ द्वितीय स्थान
  •  उत्तरखण्ड को 39.1 अंकों के साथ तृतीय स्थान

इसी प्रकार गोल 4 (Goal 4) शिक्षा के समग्र मूल्यांकन जिसके अंतर्गत प्राथमिक शिक्षा, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा तथा उच्च शिक्षा शामिल है।

  • पूरे देश में केरल 80 अंकों के साथ प्रथम स्थान
  • हिमाचल प्रदेश 74 अंकों के साथ द्वितीय स्थान
  • गोवा 71 अंकों साथ तीसरे स्थान
  •  उत्तराखण्ड 70 अंकों के साथ चौथे स्थान

राष्ट्रीय स्तर पर इस विशेष उपलब्धि के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राज्य के शिक्षा जगत से जुड़े समस्त शिक्षाविदों, शिक्षकों, अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उनके योगदान की सराहना की।

”प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और गुणवत्ता को लेकर सरकार का हमेशा फोकस रहा है। जिसका नतीजा रहा कि नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्य इंडेक्स में समग्र शिक्षा के लिए उत्तराखंड को देशभर में चौथा स्थान मिला, जबकि उच्च शिक्षा में उत्तराखंड तीसरे पायदान पर है। शिक्षा के क्षेत्र में यह उपलब्धि उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इससे जहाँ शिक्षकों का मनोबल बढ़ेगा, वहीं अभिभावकों और छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने का काम करेगा।”

डॉ धन सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री, उत्तराखंड सरकार

यह भी पढें : Corona अपडेट : चार जिलों में दस से कम मरीज। आज 446 नए संक्रमित व 1580 हुए स्वस्थ

यह भी पढें : न्यूजीलैंड में गाया गया हरिनाम भजन को एक दिन में ही रिकार्ड एक मिलियन लोगों ने देखा। आप भी जरूर देखें वीडियो

Next Post

उत्तराखंड : न्यूज़ पोर्टल से जुड़े पत्रकारों में विज्ञापनों की बहुत कम दरों को लेकर निराशा

देहरादून/मुख्यधारा  उत्तराखंड न्यूज़ पोर्टल्स के विभिन्न संगठनों द्वारा उत्तराखंड वेब मीडिया एसोसिएशन द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में भागीदारी करते हुए कहा है कि वर्तमान में जो विज्ञापन दर ई टेंडर प्रक्रिया के बाद सामने आई है, वह एक बड़ी साजिश […]
PicsArt 06 06 07.57.09

यह भी पढ़े