अच्छी खबर : देहरादून के इस होमगार्ड जवान (Jogendra) के ट्रैफिक संचालन देख हर कोई हो रहा मुरीद। डीजीपी अशोक कुमार ने की प्रशंसा, देखें वीडियो - Mukhyadhara

अच्छी खबर : देहरादून के इस होमगार्ड जवान (Jogendra) के ट्रैफिक संचालन देख हर कोई हो रहा मुरीद। डीजीपी अशोक कुमार ने की प्रशंसा, देखें वीडियो

admin
dehradun homeguard jogendra

देहरादून/मुख्यधारा

कहते हैं नाम में क्या रखा है, उनका तो काम बोलता है। काम दिख गया तो समझिए बिक गया। निरंतर मेहनत की बदौलत मामूली सा नाम भी बड़ा ब्रांड बन जाता है। वहीं अगर किसी काम में सौ फीसदी योगदान न दिया गया तो वह कभी सफल नहीं हो पाता। इसी फार्मूले पर देहरादून जनपद में एक होमगार्ड के जवान (Jogendra) भी काम कर रहे हैं। वह इतना बेहतरीन ढंग से ट्रैफिक संचालन करते हैं कि उन्हें जो भी देखता है, उनका मुरीद हो जाता है।

वीडियो :

यहां बात की जा रही है देहरादून में तैनात होमगार्ड के जवान जोगेंद्र (Jogendra) की। वह अपने काम के प्रति इतने समर्पित हैं कि वे किसी परिचय के मोहताज नहीं है।

उनके अपने काम के प्रति समर्पण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने उनके काम की प्रशंसा करते हुए उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

डीजीजी ने इस पोस्ट में होमगार्ड जवान जोगेंद्र (Jogendra) द्वारा बेहतरीन ढंग से ट्रैफिक संचालन करने वाला एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ वे लिखते हैं कि

”काम में खुशी काम में पूर्णता लाती है”: अरस्तू

और देहरादून में ट्रैफिक ड्यूटी करते हुए होमगार्ड जोगेंद्र ने इसका खूब प्रदर्शन किया। उनकी शक्ति से भरपूर जज्बे को सलाम!

निश्चित रूप से होमगार्ड जोगेंद्र (Jogendra) की पुलिस महानिदेशक द्वारा सार्वजनिक मंच पर सराहना होना उनकी सफलता को बयां करती है।

इस सराहना के बाद उन्हें अपने काम के प्रति जहां और जिम्मेदार बनाती है, वहीं अपने काम के प्रति गैर जिम्मेदार पुलिस कार्मिकों के लिए यह प्रेरणादायक भी है।

बहरहाल, होमगार्ड जवान जोगेंद्र (Jogendra) के ट्रैफिक संचालन को देख उम्मीद की जानी चाहिए कि अन्य पुलिस कर्मी भी उनसे प्रेरणा लेकर अपने काम में और बेहतरीन योगदान देंगे!

 

यह भी पढें : …अब बिगड़ैल हाथी को थोड़ी पता कि ‘वीआईपी फ्लीट’ आ रही है…!, वह तो ‘गजराज’ ठहरा बल…! देखें वीडियो #Trivendra Rawat

 

 

यह भी पढें : एक नजर: चम्पावत की घटना पर जागे शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat), बोले : जर्जर विद्यालयी भवनों का होगा ध्वस्तीकरण

 

यह भी पढें : बड़ी खबर: मंत्री गणेश जोशी ने उद्यान निदेशक एचएस बावेजा HS Baweja के खिलाफ की गई शिकायतों की जांच को कृषि सचिव को किया जांच अधिकारी नामित

Next Post

मौसम विभाग की चेतावनी : भारी बारिश के बाद चमोली स्थित फूलों की घाटी सैलानियों के लिए तीन दिन रहेगी बंद (Valley of Flowers)

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी : भारी बारिश के बाद चमोली स्थित फूलों की घाटी सैलानियों के लिए तीन दिन रहेगी बंद चमोली/मुख्यधारा उत्तराखंड में राजधानी देहरादून से पहाड़ों तक 2 दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश को […]
IMG 20220915 WA0039

यह भी पढ़े