अच्छी खबर : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ई.एस.आई.एस. सेवा (E.S.I.S. Service) होगी जल्द शुरू - Mukhyadhara

अच्छी खबर : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ई.एस.आई.एस. सेवा (E.S.I.S. Service) होगी जल्द शुरू

admin
i 1 1

अच्छी खबर : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ई.एस.आई.एस. सेवा (E.S.I.S. Service) होगी जल्द शुरू

  • श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल व ई.एस.आई.एस. के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य हुई फाइनल वार्ता
  • ई.एस.आई.एस. विभाग अस्पताल के बकाया बिलों के भुगतान को भी जल्द करेगा जारी
  • फैक्ट्री कर्मचारियों सहित ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों में खुशी की लहर

देहरादून/मुख्यधारा

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ई.एस.आई.एस.) के लाभार्थियों के लिए सामान्य उपचार की सेवाएं (स्पेशलिटी सेवाओं में) दोबारा जल्द शुरू करने जा रहा है। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व ई.एस.आई.एस. के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य हुई फाइनल वार्ता के बाद यह निर्णय हुआ है।

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में अब सामान्य उपचार की सेवाओं के लिए भी ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों के लिए सेवा शुरू होने के रास्ते खुल गए हैं। यह जानकारी श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ प्रेरक मित्तल ने दी।

यह भी पढें : जमरानी बांध परियोजना (Jamrani Dam Project) को मिली केंद्रीय कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति की मंजूरी

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बिग्रे) डाॅ प्रेरक मित्तल (से.नि.) ने जानकारी दी कि कि लंबे समय से श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के बकाया बिलों का भुगतान न हो पाने के कारण अस्पताल में ई.एस.आई.एस. के लाभार्थियों का उपचार बंद था। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में वर्तमान में केवल सुपरस्पेशलिटी सेवाओं के अन्तर्गत ई.एस.आई.सी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) के लाभार्थी लाभ प्राप्त कर रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (बिग्रे) डाॅ प्रेरक मित्तल (से.नि.) ने जानकारी दी कि पूर्व की भांति श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में कर्मचारी राज्य बीमा योजना (ई.एस.आई.एस.) के लाभार्थियों के लिए दोबारा उपचार सेवा शीघ्र शुरू हो रही हैं। उच्च पदाधिकारियों की बैठक में यह भी निर्णय हुआ कि ई.एस.आई.एस. अस्पताल के लंबित बिलों के भुगतान को जल्द जारी करेगा। कर्मचारी संगठनों ने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में दोबारा ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों के उपचार की सेवा शुरू होने का स्वागत कर खुशी व्यक्त की है।

यह भी पढें : हिसालू” हिमालयी जंगली फल लेकिन पहचान के लिए मोहताज

श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में ई.एस.आई.एस. सेवा शुरू होने से योजना के लाभार्थियों को एक छत के नीचे सम्पूर्ण इलाज की सुविधा मिलेगी। अस्पताल प्रबन्धन ने ई.एस.आई.एस. के वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार जताया। इस खबर से फैक्ट्री कर्मचारियों सहित ई.एस.आई.एस. लाभार्थियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Next Post

दूल्हा दुल्हन ने मेरा पेड़-मेरा दोस्त पौधे (plant) का किया रोपण

दूल्हा दुल्हन ने मेरा पेड़-मेरा दोस्त पौधे (plant) का किया रोपण देहरादून/मुख्यधारा शादी दो जोड़े के साथ निभाने का अटूट बंधन हैं ताकि जीवन का सफर खुशहाली से निभ सके। सकलाना पट्टी के ग्राम लामकाण्डे में संदीप व शीतल के […]
d 1 11

यह भी पढ़े