ब्रेकिंग : एक सप्ताह में प्रत्येक अधिकारी को देनी होगी "चिंतन शिविर" (Chintan Shivir) की रिपोर्ट : मुख्य सचिव - Mukhyadhara

ब्रेकिंग : एक सप्ताह में प्रत्येक अधिकारी को देनी होगी “चिंतन शिविर” (Chintan Shivir) की रिपोर्ट : मुख्य सचिव

admin
1669196499742
  • चिंतन शिविर (Chintan Shivir) की एक सप्ताह में प्रत्येक अधिकारी को देनी होगी रिपोर्ट : मुख्य सचिव
  • सशक्त उत्तराखंड @ 25 चिंतन शिविर के दूसरे दिन के पहले सत्र में कृषि-बागवानी, डेयरी विकास-फिशरीज, पर्यटन सेक्टर्स पर हुआ मंथन
  • शिविर में आए नए एवं इन्नोवेटिव विचारों पर व्यापक रूप से कार्य करने की आवश्यकता
मसूरी/मुख्यधारा
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चल रहे चिंतन शिविर (Chintan Shivir) के द्वितीय दिन आज कृषि-बागवानी, पर्यटन, वन आदि विषयों पर मंथन हुआ।
इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू ने सत्र के शुरुआती उद्धबोधन में सभी अधिकारियों से कहा कि तीन दिन तक चलने वाले इस मंथन शिविर की प्रत्येक को एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रेषित करनी होगी। उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर में होने वाला ब्रेन स्टॉर्मिंग सेशन की असली चिंतन शिविर है। उन्होंने कहा कि इस शिविर में जो भी नए एवं इन्नोवेटिव विचार सामने आ रहे हैं, उन पर हमें व्यापक विचार करना होगा।
Photo 04 dt 23 November 2022

कृषि एवं बागवानी क्षेत्र में रिफार्म लाने की जरूरत बताई

सर्वप्रथम सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के अंतर्गत कृषि एवं बागवानी के अलावा एनिमल हसबेंडरी, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन पर प्रस्तुतिकरण पेश किया गया।
Photo 02 dt 23 November 2022
इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि आज हमें कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में रिफार्म लाने की जरूरत है। पर्वतीय जिलों में बीज की गुणवत्ता सुधार की जरूरत है। पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन की सेहत सुधार पर भी जोर दिया गया। आर्गेनिक के क्षेत्र को और आगे ले जाने पर जोर देते हुए बताया कि इससे कम से कम 50 हजार कृषकों को लाभ पहुँचाया जा सकता है।
Photo 03 dt 23 November 2022

पर्वतीय क्षेत्रों में रिसोर्स, टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन पर ध्यान देने की जरूरत

उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में हमें रिसोर्स, टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन पर ध्यान देना होगा। साथ ही यह भी बताया कि वर्तमान में इस क्षेत्र में कई विभाग काम कर रहे हैं, इसके लिए हमको सबको साथ लाने का प्रयास करना होगा। अलग-अलग विभागों की ओर से होने वाले जीओ के बजाय हमको कॉम्प्रीहेन्सिव जीओ लाने होंगे।

क्लस्टर फार्मिंग पर जोर

इसके अलावा क्लस्टर फार्मिंग पर जोर देने के साथ ही लैंड रिफार्म दोबारा किये जाने पर बल दिया गया। इससे कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग में मदद मिलेगी। यह भी बताया कि अगले पांच वर्षों में 5 फलों के क्षेत्र में 5 सेंटर फार एक्सेलेन्स बनाने का लक्ष्य है। इस दौरान रुद्रप्रयाग में स्टेट ऑफ आर्ट होमस्टे के अलावा नैनीताल जनपद में जिलाधिकारी धीराज गबर्याल द्वारा क्लस्टर बेस्ड कृषि प्रयासों की विशेष सराहना की गई।
Photo 01 dt 23 November 2022
प्रस्तुतिकरण में जोर दिया गया कि लाइवस्टॉक में सुधार के लिए हमें बाहर से भी इन्हें लेना चाहिए और बद्री गाय को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। ऐसा करके रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा।

13 जिलों में गोट वैली होंगे विकसित

इसके अलावा 13 जिलों में गोट वैली विकसित किये जाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर बिसन जी द्वारा सक्सेस स्टोरीज पर प्रस्तुतिकरण(पीएम गतिशक्ति) दिया गया।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग (Uttarakhand) : शिक्षा विभाग में इन शिक्षकों के हुए बंपर तबादले, सूची देखें

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : जौलीग्रांट हवाई अड्डे (Jollygrant airport) के विस्तारीकरण के विरोध में क्षेत्रवासियों में उबाल, महापंचायत आयोजित, एकजुट होकर भरी हुंकार

 

यह भी पढ़ें : राज्यपाल कोश्यारी (Bhagat Singh Koshyari) के छत्रपति शिवाजी पर दिए गए बयान के बाद महाराष्ट्र में गरमाई राजनीति

 

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : देहरादून के इन Police उपाधीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले, अब यहां मिली जिम्मेदारी

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग, राशिफल (Rashiphal), जानिए कैसा रहेगा गुरुवार 24 नवम्बर का दिन

दिनांक- 24 नवम्बर 2022 🌺 आज का पंचांग, राशिफल (Rashiphal) 🌺 दिन – गुरुवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – याम्यायन (दक्षिण गोल) ऋतु – हेमन्त काल (राहु)- […]
rashiphal mukh

यह भी पढ़े