पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने संसद में उठाया गुलदारों के हमलों का मुद्दा - Mukhyadhara

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने संसद में उठाया गुलदारों के हमलों का मुद्दा

admin
tirath

पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने संसद में उठाया गुलदारों के हमलों का मुद्दा

मुख्यधारा

पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा संसद में उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मानव वन्यजीव संघर्ष में एक वर्ष में 50 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें अनुमानित 70 फीसदी हमले गुलदार के हैं। पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य में अन्य बाड़े वाले वन क्षेत्रों में गुलदार पकड़कर स्थानांतरित किए जाए।सांसद ने केंद्रीय वन मंत्री से गुलदार के हमलों को रोकने के लिए ठोस नीति बनाए जाने की मांग की।

यह भी पढ़े : दुनिया की सबसे महंगी फिल्म : ‘Avatar-2’ देश-विदेश के सिनेमाघरों में हुई रिलीज, समुद्र के अंदर फिल्म को किया गया है शूट

पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को लोकसभा में उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष का मुद्दा उठाया। उन्होंने सदन में कहा कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार के हमले बढ़ रहे हैं। अब तक राज्य में एक साल के भीतर 50 लोगों की मौत की सूचना है। उन्होेंने कहा कि जंगलों से सटे गांवों में जानवरों के हमलों से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। और गांवों में बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को जंगली जानवरों से सबसे ज्यादा खतरा है।

यह भी पढ़े : उत्तराखंड भाजपा से बड़ी खबर (Uttarakhand BJP) : सभी जिलों में इन पदाधिकारियों को मिली जिम्मेदारी, देखें पूरी सूची

सांसद ने कहा कि जिले के थलीसैंण, पाबौ, एकेश्वर, पोखड़ा, बीरोंखाल सहित सभी ब्लॉकों में गुलदार के हमलों से प्रभावित हैं। पौड़ी जिले के मझगांव, भरतपुर और डबरा गांव गुलदार की दहशत से खाली हो रहे हैं। रुद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक में ऐसी कई घटनाएं घटित हो चुकी हैं। क्षेत्रों में गुलदार के हमलों से खेती प्रभावित हो रही है।

Next Post

विजय दिवस (victory Day) के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

विजय दिवस (victory Day) के अवसर पर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि मुख्यधारा प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज विजय दिवस के अवसर पर एजेंसी चौक पौड़ी के समीप […]
dhan 5

यह भी पढ़े