Header banner

ऋषिकेश :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं को किया सम्मानित

admin
r 1 12

ऋषिकेश :अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पूर्व महापौर अनिता ममगाईं को किया सम्मानित

उत्त्तराखण्ड की महिलाएं आज सर्वोच्च पदों पर विराजमान हैं, वे सभी समाज के लिए प्रेरणा हैं : अनिता ममगाईं

ऋषिकेश/मुख्यधारा

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यसभा सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कांत ध्यानी ने ऋषिकेश की पहली महापौर रही अनिता ममगाईं को महिला दिवस पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ध्यानी ने अपने आवास में सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रही और उत्कृष्ट कार्य करने वाली कई अन्य महिलाओं को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए ध्यानी ने कहा कि हमारे उत्तराखंड में मातृशक्ति का हमेशा अहम योगदान रहा है। वह हर काम में आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा लेती आई है। वे अपने परिवार से लेकर देश दुनिया तक अपनी पहुंच और कार्यों से समाज को आज सकारात्मक तौर पर प्रभावित कर रहीं हैं। चाहे राजनीतिक तौर पर हो सामाजिक क्षेत्र में हो या सांस्कृतिक तौर पर हो महिलाओं का अमूल्य योगदान रहा है। एक समाज को मजबूत आधार प्रदान करने में महिला का अहम योगदान रहता है। वे परिवार का पालन पोषण से लेकर देश सेवा, रक्षा तक अहम भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण : शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को 31 मार्च, 2025 तक पंजीकृत करने के निर्देश

इस अवसर पर समाज में कई उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भी ध्यानी ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए ऋषिकेश की पूर्व महापौर रही अनिता ममगाईं ने कहा हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यसभा सांसद पूर्व भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रहे मनोहर कांत ध्यानी जी ने आज विशेष दिन जो सम्मान दिया उसके लिए मैं उनका आभार प्रकट करती हूं। उन्हें धन्यवाद देता हूं ।हमारे लिए वे प्रेरणा स्वरूप है। उन्होंने समाज के लिए प्रदेश के लिए और पार्टी के लिए दिन-रात काम किया। वह एक सशक्त अभिव्यक्ति वाले शख्सियत हैं।लोगों के बीच अपनी बात को साफ और स्पष्ट तौर पर रखते हैं। जिससे हमें काफी सीखने को मिलता है।महिला दिवस पर उन्होंने मुझे सम्मानित किया। इससे हमें एक प्रेरणा मिलती है और समाज में लोगों की सेवा करने के लिए निरंतर एक ऊर्जा प्राप्त होती है। आज उत्तराखंड की महिलाएं सर्वोच्च पदों पर विराजमान है। हमें गर्व होता है उनसे मिलकर उन्हें देखकर। मैं उत्तराखंड की समस्त मातृशक्ति को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बधाई देती हूं और मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।

यह भी पढ़ें : तीर्थनगरी के सभी डिपार्टमेंटल स्टोर होंगे बंद, 31 मार्च के बाद नहीं होगी इन स्टोर्स से शराब की बिक्री

इस अवसर पर कराटे कोच शिवानी गुप्ता, मानव अधिकार युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष असर्फी रणावत, सचिव राजकुमारी जुगलान कमला घुनसोला, राजेश्वरी लेखवार, सीमा नेगी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

होली के बाद धामी सरकार का होगा मंत्रिमंडल विस्तार, एकाध मंत्री की हो सकती है छुट्टी, नए चेहरे होंगे शामिल, सीएम दो दिन से दिल्ली में

होली के बाद धामी सरकार का होगा मंत्रिमंडल विस्तार, एकाध मंत्री की हो सकती है छुट्टी, नए चेहरे होंगे शामिल, सीएम दो दिन से दिल्ली में देहरादून/मुख्यधारा अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो होली के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार […]
d 1 23

यह भी पढ़े