देहरादून/मुख्यधारा
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का अनुबंध निरस्त कराने को लेकर पिछले 40 दिन से अनशन कर रहे आंदोलनकारियों ने स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर आत्मदाह करने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि इस संबंध में वे स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत और स्वास्थ्य सचिव डॉ पंकज कुमार पांडे से मुलाकात कर चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें सोमवार से पहले पहले अनुबंध निरस्त करने का आश्वासन दिया था, यदि अनुबंध निरस्त नहीं किया जाता तो यूकेडी कार्यकर्ता स्वास्थ्य मंत्री के आवास पर आत्मदाह करेंगे।
गौरतलब है कि मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज उप्रेती भी अस्पताल का अनुबंध निरस्त कराने की संस्तुति उच्चाधिकारियों को भेज चुके हैं तथा स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में यह पूरा मामला है।
उत्तराखंड क्रांति दल के जिला अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि आंदोलनकारियों द्वारा दिए गए अल्टीमेटम की समय सीमा गुजर चुकी है और अभी तक अनुबंध निरस्त नहीं हुआ है, इसलिए उनके पास आत्मदाह के अलावा और कोई विकल्प शेष नहीं है।
यूकेडी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुलोचना ईस्टवाल ने कहा कि आचार संहिता कभी भी लागू हो सकती है, इसलिए अनुबंध को निरस्त न करने से जनता की परेशानियां तो बढ़ेंगी ही भाजपा की भी छवि खराब होगी।
इधर आंदोलन के 40वें दिन भी उत्तराखंड क्रांति दल के कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी रहा और पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य के अनशन का आज तीसरा दिन था।
धरना प्रदर्शन में आज उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद डोभाल, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मवीर गुसाईं, नगर अध्यक्ष राकेश तोपवाल, पेशकार गौतम, सरोज रावत मेहर, चंपा देवी, राधा देवी, महादेव नौटियाल, मीना नौटियाल, जिला अध्यक्ष आईटी प्रकोष्ठ प्रशांत भट्ट, सीमा रावत, शालिनी रावत, गिरधारी लाल नैथानी, रमेश तोपवाल, हर्ष रावत, अवतार सिंह बिष्ट, रमेश उनियाल, सविता श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग मौजूद थे।