Heavy rain alert: इन जिलों में शनिवार 27 जुलाई को रहेगी स्कूलों-आंगनबाड़ी केद्रों की छुट्टी - Mukhyadhara

Heavy rain alert: इन जिलों में शनिवार 27 जुलाई को रहेगी स्कूलों-आंगनबाड़ी केद्रों की छुट्टी

admin
1722007187663

देहरादून/मुख्यधारा

मौसम विभाग की भारी वर्षा (Heavy rain alert) की चेतावनी के बाद शनिवार 27 जुलाई को देहरादून और बागेश्वर जिले में स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रोें में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून एवं एन०डी०एम०ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा 26 जुलाई, 2024 को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 27 जुलाई, 2024 को जनपद देहरादून व बागेश्वर में भारी वर्षा एवं कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के समस्त क्षेत्रों में मध्यम से भारी वर्षा को दृष्टिगत सवेदनशील स्थलों में भूस्खलन की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। अतः आपदा न्यूनीकरण के दृष्टिगत जनपद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंआंगनबाड़ी केंन्द्रों में 27.07.2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है।

अतः जनपद देहरादून व बागेश्वर के समस्त शासकीय/गैर शासकीय एवं निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाडी केन्द्र दिनांक 27.07.2024 को बन्द रहेंगे।

मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी देहरादून को निर्देशित किया जाता है कि उपरोक्त समस्त शैक्षणिक संस्थाओं एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करायेंगे।

FB IMG 1722006972057

1001991645

Next Post

उत्तराखंड में बरस रही आसमानी आफत आपदा की चपेट में

उत्तराखंड में बरस रही आसमानी आफत आपदा की चपेट में डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड में मानसून बारिश कहर बनकर बरस रही है। वहीं टिहरी जिले में भारी बारिश से बालगंगा नदी रौद्र रूप धारण किए हुए हैं। टिहरी जिले […]
u 1 3

यह भी पढ़े