हेलिकॉप्टर हादसा : उत्तरकाशी के गंगोत्री में हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच यात्रियों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

admin
g 1 4

हेलिकॉप्टर हादसा : उत्तरकाशी के गंगोत्री में हेलिकॉप्टर क्रैश, पांच यात्रियों की मौत, सीएम धामी ने जताया दुख

उत्तरकाशी/मुख्यधारा

उत्तरकाशी के गंगोत्री में बड़ा हादसा हो गया है। सुबह 9 बजे गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में 5 यात्रियों की मौत हो गई है और 2 गंभीर रूप से घायल हैं। हेलिकॉप्टर के मलबे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। ये हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा है और गंगोत्री की ओर जा रहा था। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में श्रद्धालु सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे। हेलिकॉप्टर ने पर्यटकों को लेकर देहरादून से खरसाली के लिए उड़ान भरी थी। खरसाली से इन्हें गंगोत्री धाम जाना था।

g 1 3

हेलिकॉप्‍टर प्राइवेट कंपनी एयरोट्रांस सर्विस का था। चारधाम रूट पर आंधी-बारिश का अलर्ट उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से मौसम खराब चल रहा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : वेड इन उत्तराखंड : त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनियाभर से आ रहे हैं जोड़े

चारधाम यात्रा रूट पर कई जगह रिमझिम बारिश हो रही है। कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओले भी गिरे हैं। गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने पुष्टि की है । प्रशासन और राहत टीमें हेलीकॉप्टर दुर्घटनास्थल पर मौजूद हैं। हेलिकॉप्टर क्रैश वाली घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड: अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्ती के निर्देश, लोगों से अफवाहों से बचने की अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

Dehradun: में बेसमेंट पार्किंग की जांच शुरू

Dehradun: में बेसमेंट पार्किंग की जांच शुरू एमडीडीए उपाध्यक्ष ने समस्त अभियंताओं के साथ काम्प्लेक्स की बेसमेंट पार्किंग की जांच के दिये निर्देश देहरादून/मुख्यधारा मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने इस संबंध में एक बैठक अभियंताओं के साथ कि […]
c 1 6

यह भी पढ़े