Tuberculosis : टी.बी. है तो घबराएं नहीं, एम्स करेगा उपचार, लक्षण पाए जाने पर निःशुल्क इलाज की है सुविधा

admin
t 1 6

Tuberculosis : टी.बी. है तो घबराएं नहीं, एम्स करेगा उपचार, लक्षण पाए जाने पर निःशुल्क इलाज की है सुविधा

प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान को आगे बढ़ा रहा संस्थान

ऋषिकेश/मुख्यधारा

क्षय रोग की बीमारी अब लाइलाज नहीं रही। यदि इसके लक्षण प्रारम्भिक चरणों में है तो इसका सम्पूर्ण इलाज संभव है। एम्स ऋषिकेश ने इस बीमारी के खात्मे के लिए विशेष अभियान संचालित किया है। इस अभियान के तहत एम्स के पल्मोनरी विभाग की ओपीडी में आने वाले प्रत्येक रोगी से पूछताछ कर इसके लक्षणों के बारे में स्क्रीनिंग की जा रही है। ताकि चिन्हित किए गए रोगी का समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।

क्षय रोग (टी.बी.) के उन्मूलन और इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई में तेजी लाने के लिए 9 सितम्बर 2022 को देश में ’’प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान’’ की शुरुआत की गई थी।

यह भी पढ़ें : HMPV : चीन में फैले वायरस से हालात बेकाबू, देश में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में, महाकुंभ और दिल्ली चुनावों को निपटाना भी चुनौती

यह एक ऐसी गंभीर किस्म की संक्रामक बीमारी है जो ट्यूबर कुलोसिस वैक्टीरिया के कारण होती है और रोगी के फेफड़ों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है। हवा के माध्यम से एक-दूसरे में फैलने वाले इस रोग से निपटना एक चुनौती के समान है और इसे नियंत्रित करने के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा व्यापक अभियान संचालित किया जा रहा है। लेकिन ऐसा भी नहीं कि इससे निपटा नहीं जा सकता। यदि बीमारी के शुरुआती दौर में ही व्यक्ति इसके लक्षणों को पहचान ले तो नियमित तौर से दवा लेने के बाद रोगी इससे उबर जाता है। हालांकि विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार रोगी को इसके लक्षणों का पता देरी से चलता है।

संस्थान के पल्मोनरी विभाग की प्रोफेसर डाॅ. रूचि दुआ ने बताया कि 2017 में टीबी उन्मूलन अभियान के तहत डॉट्स ( डायरेक्टली ओबज्वर्ड थेरेपी शॉर्टटर्म ) सेंटर की शुरुआत की गई थी। बाद में पल्मोनरी विभाग द्वारा टीबी के लक्षणों वाले रोगियों को भी ओपीडी में देखा जाने लगा। उन्होंने बताया कि पल्मोनरी ओपीडी में प्रतिमाह लगभग 100- 120 रोगी विभिन्न प्रकार की टी. बी. की शिकायतों को लेकर आते हैं। ओपीडी में रोगी से टीबी लक्षणों के बारे में व्यापक पूछताछ कर लक्षण पाए जाने पर आवश्यक जांचों के बाद दवाओं के माध्यम से इसका इलाज करने हेतु विशेष प्रोटोकाॅल निर्धारित किया गया है।

डाॅ. दुआ ने बताया कि अधिकांश मामलों में रोगी हॉस्पिटल तब आता है जब लक्षण गम्भीर स्थिति में पंहुच जाते हैं। यदि लक्षण के शुरुआती दिनों में ही रोगी इलाज शुरू कर दे तो टीबी की जटिलताओं से बचा जा सकता है। एम्स का प्रयास है कि समय रहते रोगी का बेहतर इलाज शुरू किया जा सके।

यह भी पढ़ें : ऋषिकेश : लुहार के यहां बैठने को नौटंकी बताना व बीड़ी फूंकने वाला बयान देकर घिरी कांग्रेस, भाजपा की भी बढ़ी बेचैनी

पल्मोनरी विभाग के हेड प्रो. गिरीश सिंधवानी ने बताया कि टी.बी पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए पल्स पोलियो अभियान की तरह इस बीमारी के प्रति भी जन-जागरूकता अभियान को डोर टू डोर पंहुचाना होगा। उन्होंने कहा कि जब तक समाज का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर इस अभियान में शामिल नहीं होगा, तब तक यह कार्यक्रम अपेक्षित सफल नहीं हो सकता। इसके लिए सभी लोगों को सामूहिक सोच से कार्य करने की आवश्यकता है।

टी.बी के प्रमुख लक्षण

लंबे समय तक सूखी खांसी आना, खांसी आने पर बलगम या फिर खून आना, बैचेनी और सुस्ती महसूस होना, सांस लेते वक्त सीने में दर्द होना, भूख कम लगना और वजन कम होना और अक्सर हल्का बुखार रहना इसके प्रमुख लक्षणों में शामिल हैं। डाॅ. रूचि दुआ ने बताया कि इस बीमारी के लक्षण देरी से पता चलने के कारण इसका खात्मा करना स्वयं एक चुनौती है।

सोम और बुधवार को होती है ओपीडी

एम्स के पल्मोनरी विभाग में सोमवार और बुधवार को सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी का दिन निर्धारित है। ओपीडी के इन दोनों दिनों में टी.बी के लक्षणों वाले रोगियों की जांच भी की जाती है। यहां सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के तहत इलाज की सभी सुविधाएं मुफ्त हैं।

यह भी पढ़ें : नौकरी का अवसर : उत्तराखंड में आंगनबाड़ी सहायिकाओं व कार्यकर्ताओं के 6,500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, देखें डिटेल

टीबी रोगियों की जांच के लिए उपलब्ध सुविधाएं

थूक/बलगम से संबंधित जांच/ रिजिड ब्रोंकोस्कोपी और एंडोस्कोपी/ईबीयूएस-एंडोस्कोपिक अल्ट्रासाउंड और थोरैकोस्कोपी जैसी विशेष एंडोस्कोपी की सुविधाएं उपलब्ध हैं।

क्या करें ? यदि किसी में टीबी के लक्षण मिल जाएं ?

फेफड़ों की जांच और थूक बलगम की जांच कराकर बीमारी के लक्षणों को पुष्ट करना। हवा के माध्यम से संक्रमण से फैलने वाली इस घातक बीमारी के लक्षणों का पता लगते ही इसका तत्काल उपचार शुरू करना न केवल रोगी के जीवन को बचाता है अपितु परिवार के अन्य सदस्यों को भी संक्रमित होने से बचा देता है।

’’गंभीर किस्म की प्रत्येक बीमारी का इलाज करना एम्स ऋषिकेश की प्राथमिकता है। टी.बी रोगियों के लिए राज्य सरकार के सहयोग से अस्पताल के ओपीडी एरिया में एक टी.बी. क्लीनिक भी संचालित किया जा रहा है। क्षय रोग को खत्म करने के लिए जन भागीदारी होनी बहुत जरूरी है। संस्थान द्वारा संचालित ड्रोन मेडिकल सेवा के माध्यम से भी हम उत्तराखण्ड के सुदूरवर्ती इलाकों चम्बा, यमकेश्वर और टिहरी आदि स्थानों तक टीबी की दवा पहुंचा रहे हैं।’’
-प्रो. मीनू सिंह, कार्यकारी निदेशक एम्स ऋषिकेश।

यह भी पढ़ें : आईटीडीए और एन.आई.सी. की विकसित विभिन्न डिजिटल परियोजनाओं का मुख्यमंत्री धामी ने किया शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़े