अच्छी खबर: उत्तराखंड में नौ लाख लोगों को मिला Telemedicine Service का लाभः डॉ0 धनसिंह रावत  - Mukhyadhara

अच्छी खबर: उत्तराखंड में नौ लाख लोगों को मिला Telemedicine Service का लाभः डॉ0 धनसिंह रावत 

admin
dhan singh

अच्छी खबर: उत्तराखंड में नौ लाख लोगों को मिला टेलीमेडिसिन सेवा (Telemedicine Service) का लाभः डॉ0 धनसिंह रावत 

  • टेलीमेडिसिन सेवा से जुड़े एम्स सहित राज्य के मेडिकल कॉलेज
  • विशेषज्ञ चिकित्सकों से आम लोगों को मिल रहा निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे, इसके लिये राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है। सूबे में केन्द्र व राज्य पोषित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत कर आम लोगों की सेहत का ख्याल रखा जा रहा है।

राज्यभर में टेलीमेडिसिन सेवा का अब तक नौ लाख से अधिक लोग लाभ उठा चुके हैं। इस योजना में अब एम्स ऋषिकेश सहित प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेजों को भी जोड़ दिया गया है। जिससे अब आम लोग मेडिकल कॉलेजों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा का लाभ भी उठा सकेंगे।

उत्तराखंड प्रति लाख टेली कंसलटेशन प्रदान करने के मामले में देशभर में दूसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़े : विशेष: 6 करोड़ साल पुरानी शिला (old-rock) नेपाल से लाई गईं। दोनों शिलाओं के अयोध्या पहुंचने पर हुआ पूजन, भगवान राम व सीता की बनेगी मूर्ति

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने बताया कि उत्तराखंड में टेलीमेडिसिन योजना आम लोगों के लिये वरदान साबित हो रही है।

इस योजना के तहत प्रदेश के दूरस्थ एवं पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों को ई-संजीवनी के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा निःशुल्क परामर्श एवं उपचार दिया जा रहा है।

डॉ0 रावत ने बताया कि लोगों के बीच टेलीमेडिसिन की सुगमता को देखते हुये अब एम्स ऋषिकेश सहित प्रदेश के चार सरकार मेडिकल कॉलेजों यथा दून मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज एवं अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज भी जोड़ दिया गया है, ताकि आम लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाओं का भी लाभ मिल सके।

इन विशेषज्ञ चिकित्सकों में नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, मानसिक रोग विशेषज्ञ, हृदय रोग विशेषज्ञ, त्वचा रोग विशेषज्ञ एवं शल्य क्रिया विशेषज्ञ शामिल है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड के 4 जनपदों में एवलांच (Avalanche) को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग ने की अफवाहें या भ्रामक खबरें न फैलाने की अपील

विभागीय मंत्री ने बताया कि प्रदेश के 1068 हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों के टेलीमेडिसिन स्पोक्स एवं चार मेडिकल कालेजों,एम्स ऋषिकेश, 13 जिला अस्पतालों सहित स्टेट एनएचएम एवं यूपीएचसी हब के जरिए वर्ष 2020 से अब तक कुल नौ लाख से अधिक लोगों को टेली कन्सलटेशन प्रदान किया जा चुका है, जबकि वर्ष 2022 में रिकॉर्ड 4 लाख से अधिक लोगों को टेली मेडिसिन सेवाएं उपलब्ध कराई गई है। जिसमें अल्मोड़ा जनपद में 43 हजार 187 लोगों को टेली मेडिसिन सेवा दी गई, जबकि बागेश्वर में 23 हजार 659, चमोली में 38 हजार 456, चम्पावत में 24 हजार 412 देहरादून में 34 हजार 716, हरिद्वार में 61 हजार 862, नैनीताल में 36 हजार 258, पौड़ी गढ़वाल में 32 हजार 614, पिथौरागढ़ में 23 हजार 666, रूद्रप्रयाग में 30 हजार 158, टिहरी गढ़वाल में 24 हजार 772, ऊधम सिंह नगर में 39 हजार 350 एवं उत्तरकाशी में 47 हजार 535 टेली मेडिसिन सेवाएं शामिल हैं।

डॉ0 रावत ने बताया कि राज्य में टेली कंसल्टेशन का औसत परामर्श समय 2 मिनट है जबकि औसत प्रतिक्षा समय 8 मिनट है, जो कि देश के अन्य राज्यों के मुकाबले कहीं बेहतर है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग : महंगाई का झटका, कंपनी ने Amul दूध के दामों में की वृद्धि, नई कीमतें आज से ही लागू हुई

उन्होंने बताया कि सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से सांय 6 बजे तक प्रदेश का कोई भी व्यक्ति ई-संजीवनी एप, वेलनेस सेन्टरों एवं टोल फ्री नम्बर 104 के माध्यम से इस सेवा का लाभ उठा सकता है।

Next Post

गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए Vidya Samiksha Kendras की स्थापना जरूरी: डा. धनसिंह 

गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए विद्या समीक्षा केन्द्रों (Vidya Samiksha Kendras) की स्थापना जरूरी: डा. धनसिंह  बच्चों को मिले संस्कारों से परिपूर्ण शिक्षा एनईपी-2020 पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय एवं एससीईआरटी के तत्वाधान […]
seminar

यह भी पढ़े