बनभूलपुरा क्षेत्र (Banbhulpura area) में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश :सीएम धामी - Mukhyadhara

बनभूलपुरा क्षेत्र (Banbhulpura area) में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश :सीएम धामी

admin
p 1 10

बनभूलपुरा क्षेत्र (Banbhulpura area) में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिए निर्देश :सीएम धामी

देहरादून / मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एडीजी कानून और व्यवस्था  ए.पी अंशुमान को प्रभावित क्षेत्र में कैंप करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण को हटाये जाने के दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों एवं कार्मिकों पर हुए हमले तथा क्षेत्र में अशांति फैलाने की घटना को सख्ती से लेते हुए अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

p 1 9

यह भी पढें : Haldwani riot case : हल्द्वानी में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश, जानिए क्या है मामला

मुख्यमंत्री आवास में उच्च स्तरीय बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिलाधिकारी नैनीताल से निरंतर समन्वय बनाकर रखें । उन्होंने एडीजी कानून व्यवस्था और जिलाधिकारी नैनीताल को  घटना के दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने  कहा आगजनी और पथराव करने वाले एक – एक दंगाई की पहचान कर उन पर करवाई की जाय। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिये हैं कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था  के साथ खिलवाड़ करने वालों  पर सख्त से सख्त करवाई की जाय।

इस अवसर पर  विशेष प्रमुख सचिव/ एडीजी अमित सिन्हा, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगोली, विनय शंकर पाण्डेय, अपर सचिव जे. सी कांडपाल उपस्थित थे।

यह भी पढें : गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाला बहुप्रतीक्षित सिंगटाली मोटर पुल (Singtali Motor Bridge) निर्माण के लिए कर्नल कोठियाल को सौंपा ज्ञापन

Next Post

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने निर्माण क्षेत्रों में संचालित किया प्रतिरक्षण कार्यक्रम

स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने निर्माण क्षेत्रों में संचालित किया प्रतिरक्षण कार्यक्रम निर्माण कार्य में जुटे प्रवासी परिवारों की गर्भवती और बच्चों का किया टीकाकरण चमोली / मुख्यधारा स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत चमोली में टीकाकरण […]
c 1 16

यह भी पढ़े