न्यूज डेस्क
साउथ के राज्यों में हिंदी को लेकर आए दिन कहीं न कहीं विरोध के स्वर दिखाई पड़ जाते हैं। दक्षिण में तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है, जहां सबसे ज्यादा हिंदी का विरोध किया जाता है। इस बार तमिलनाडु के मंत्री (K. Ponmudi) ने हिंदी को लेकर विवादित बयान दिया है।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. के पोनमुडी (K. Ponmudi) ने कहा कि भाषा के रूप में अंग्रेजी हिंदी से कहीं ज्यादा अहमियत रखती है और जो लोग हिंदी बोलते हैं, वे छोटे-मोटे काम करते हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि हिंदी बोलने वाले कोयंबटूर में पानीपुरी बेच रहे हैं।
शुक्रवार को वे (K. Ponmudi) भारथिअर विश्वविद्यालय कोयंबटूर में एक दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि के साथ मंच साझा करते हुए, उन्होंने सवाल किया कि हिंदी क्यों सीखनी चाहिए, जबकि अंग्रेजी एक अंतरराष्ट्रीय भाषा पहले से ही सिखाई जा रही है।
मंत्री पोनमुडी (K. Ponmudi) ने दावा किया कि तमिलनाडु भारत में एजुकेशन सिस्टम में सबसे आगे है। शिक्षा मंत्री ने तंज कसते हुए कहा अंग्रेजी, हिंदी से ज्यादा कीमती है और हिंदी बोलने वाले केवल नौकरी कर रहे हैं। पोनमुडी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा वे कहते थे कि अगर आप हिंदी पढ़ते हैं, तो आपको नौकरी मिलेगी? क्या ऐसा है! आप कोयंबटूर में देख सकते हैं कि पानीपुरी कौन बेच रहा है? ये सब पुरानी बातें हैं, अब अंग्रेजी ही अंतर्राष्ट्रीय भाषा है। इसके साथ साउथ के कई कलाकार पिछले दिनों बॉलीवुड को लेकर तंज भी कस चुके हैं।