Header banner

गजब : …जब वृद्ध मां-बाप को डोली में बिठाकर कांवड़ लेने पहुंच गया ये श्रवण कुमार (Shrawan kumar)! इस अद्भुत नजारे पर टिकीं हर किसी की निगाहें

admin
1658210834577

मुख्यधारा

आप सभी ने बचपन में श्रवण कुमार (Shrawan kumar) की कहानी अवश्य पढी होगी। कहानी ये थी कि श्रवण कुमार के माता-पिता जन्मजात अंधे थे। श्रवण कुमार उनका अकेला पुत्र था। बताया जाता है कि श्रवण कुमार जब किशोर अवस्था में पहुंचे तो एक दिन उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके माता-पिता की 40 तीर्थों के दर्शन करने की इच्छा थी।

इस पर श्रवण कुमार (Shrawan kumar) एक साथ उन्हें डोली पर बिठाकर तीर्थयात्रा पर निकल पड़े। इसी यात्रा की राह में राजा दशरथ का वर्णन भी है। जिसमें भूलवश राजा का वाण श्रवण पर लग जाता है और उनकी मौत हो जाती है। इस पर श्रवण के माता-पिता राजा को शाप देते हैं कि आपकी मौत भी पुत्र वियोग में ही होगी। तत्पश्चात राजा दशरथ भी भगवान राम के वनगमन के दौरान उनके वियोग में अपने प्राण गंवा देते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि श्रवण कुमार (Shrawan kumar) की कहानी का तात्पर्य क्या है। तो आइए आपको कलियुग में एक ऐसे ही मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार से रूबरू करवाते हैं, जो उन्हें डोली में बिठाकर कांवड़ यात्रा पर निकल गया।

देखें video :

21वीं सदी के इस अत्याधुनिक युग में आज कोई भी संयुक्त परिवारों में नहीं रहना चाहता। यही नहीं जिस मां-बाप ने पाल-पोसकर अपने बच्चों को बड़ा किया, आज वही बच्चे उन्हें वृद्ध आश्रमों में छोड़ दे रहे हैं।

एकांकी परिवार की इस होड़ के बीच आज कल चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान कलियुग में एक श्रवण कुमार (Shrawan kumar) ऐसा भी दिखा, जो अपने वृद्ध मां-बाप को कंधे में डोली पर बिठाकर कांवड़ यात्रा पर ला रहा है। यह अद्भुत दृश्य देख हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं तो किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि भला आज भी कोई श्रवण कुमार हो सकता है।

यह दृश्य उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार को भी खूब भाया और उन्होंने आज के इस मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार की जमकर सराहना करते हुए इसे शेयर किया है।

उन्होंने लिखा है कि जहां आजकल बूढे मां-बाप का तिररस्कार होता है, उन्हें घर से निकाल दिया जाता है या अपने साथ रहने नहीं दिया जाता, वहीं आज इसका विपरीत दृश्य देखने को मिला।

अशोक कुमार कहते हैं कि लाखों शिव भक्तों के बीच एक श्रवण कुमार (Shrawan kumar) भी है, जो पालकी में अपने बुजुर्ग माता-पिता को लेकर कांवड़ यात्रा पर आया है। उन्होंने ऐसे श्रवण कुमार को नमन किया है।

1658211029388

सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस अद्भुत वीडियो को देख तरह-तरह के कमेंट आ रहे हैं। यूजर कमेंट कर रहे हैं इन वृद्ध माता-पिता के अच्छे कर्म रहे होंगे, जिन्हें आज के कलियुग में भी पितृ भक्त श्रवण कुमार जैसा पुत्र मिला।

कुल मिलाकर आज की नई पीढ़ी के लिए यह वीडियो प्रेरणास्रोत के रूप में देखा जा रहा है।

 

यह भी पढें: …जब बरसाती नदी में बह गई स्कूल बस (School bus), सवार लोगों की अटकी सांसें!! जानिए कौन पहुंचे देवदूत बनकर!

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग : नीट यूजी (NEET UG) परीक्षा में धांधली करने वाले रैकेट का भंडाफोड़, सीबीआई ने आठ आरोपी दबोचे

 

यह भी पढें: ब्रेकिंग: शासन ने इन आईएएस अधिकारियों के दायित्व में किया फेरबदल (IAS Transfer)

 

यह भी पढें:  ब्रेकिंग: यहां आपसी विवाद में पुलिसकर्मी (Police) ने अपने ही साथियों को मारी गोली, तीन जवान की मौत

Next Post

एक नजर: 53 साल पहले इंदिरा सरकार ने बैंकिंग का बदला था सिस्टम (Banking-system), 14 निजी बैंकों का किया राष्ट्रीयकरण, निजीकरण किया खत्म

शंभू नाथ गौतम आज से 53 साल पहले यानी 19 जुलाई 1969 को (Banking-system) इंदिरा सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला करते हुए देश के 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था। यह इंदिरा सरकार के पूरे कार्यकाल में बड़े फैसलों में […]
IMG 20220719 WA0021

यह भी पढ़े