जानिए ऋषिकेशवासियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को क्यों दिखाई कुल्हाड़ी! देखें वीडियो
ऋषिकेश/मुख्यधारा
आमतौर पर क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर बेसब्री से इंतजार करते हुए देखा जाता है, लेकिन आज तीर्थनगरी ऋषिकेश में एक ऐसा वाकया सामने आया, जब लोगों ने अपने घरों के बाहर खड़े होकर उन्हें कुल्हाड़ी दिखा दी। हालांकि सीएम की फ्लीट बिना व्यवधान की चली गई।
Video
दरअसल, आज ऋषिकेश में भाजपा के मेयर प्रत्याशी शंभू पासवान की चुनावी रैली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्मिलित होने जा रहे थे। इसी दौरान जब उनका काफिला बीस बीघा गली से गुजर रहा था, यहां लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए और निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश चंद्र मास्टरजी के कुल्हाड़ी वाले झंडे दिखाने लगाने। इस रैली में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद त्रिवेंद्र रावत, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी शामिल होने जा रहे थे।
बता दें कि इस गली में काफी समय से गहरे खड्डे पड़े हुए हैं, लेकिन संबंधित विभाग इन्हें ठीक नहीं करवा रहा था। इससे क्षेत्रवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आज चूंकि इस क्षेत्र से मुख्यमंत्री का काफिला निकलना था तो इसके लिए आज सुबह से ही इस सड़क के गड्ढे भर दिए गए।
वहीं क्षेत्रवासियों ने भी सीएम तक अपनी बात पहुंचाने का ये उचित समय समझा और वह पहुंचा दिया गया। हालांकि इससे सीएम के काफिले में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ। अब क्षेत्रवासी कह रहे हैं कि हमने अपना जो मैसेज देना था, वह दे दिया। इसे ही कहते हैं सांप भी मर गया और लाठी भी नहीं टूटी!
डीएफओ केदारनाथ ने इको-विकास समिति को लेकर ग्रामवासियों के साथ की विस्तृत चर्चा गोपेश्वर/मुख्यधारा ग्राम पंचायत कुंजौ-मैकोट में इको-विकास समिति के गठन को लेकर आज बैठक आयोजित की गयी। बैठक प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग गोपेश्वर की अध्यक्षता में […]