ब्रिक्स समिट: दक्षिण अफ्रीका में पीएम मोदी (PM Modi)और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हुई मुलाकात, ब्रिक्स में यह 6 नए देश और होंगे शामिल

admin
modi 1

ब्रिक्स समिट: दक्षिण अफ्रीका पीएम मोदी(PM Modi) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हुई मुलाकात, ब्रिक्स में यह 6 नए देश और होंगे शामिल

मुख्यधारा डेस्क

दक्षिण अफ्रीका में आयोजित ब्रिक्‍स शिखर सम्मेलन के आखिरी दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई। ‌

शिखर सम्‍मेलन के दौरान पीएम मोदी और जिनपिंग के बीच बातचीत हुई है। गुरुवार को जोहान्सबर्ग में ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले अपनी तय सीटों पर बैठने से पहले दोनों नेताओं को बातचीत करते हुए भी देखा गया।

शिखर सम्मेलन के लिए पीएम मोदी के अफ्रीकी देश रवाना होने से पहले ही अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं कि क्या भारत और चीन के बीच चल रहे तनाव के बीच नेता द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगे। आखिरकार दोनों नेताओं ने हाथ मिलाया और कुछ देर बातचीत भी की।

यह भी पढें : Chandrayaan-3 successfully : भारत ने रचा इतिहास, चंद्रयान-3 ने चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर की सफलतापूर्वक लैंडिंग, दुनिया का पहला देश बना भारत

पीएम मोदी की चीनी राष्ट्रपति से क्या बातचीत हुई है, ये अभी साफ नहीं हो सका है। बुधवार को प्रधानमंत्री और जिनपिंग ने पूर्ण सत्र में भाग लिया था, लेकिन फोटोग्राफ सत्र के दौरान अलग-अलग खड़े थे। इससे पहले दिन में प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिक्स के विस्तार को बेहतर निर्णय बताया। गौरतलब है कि लद्दाख के गलवान घाटी में खूनी हिंसा के बाद से ही भारत और चीन के बीच संबंधों में तनाव बना हुआ है। दोनों देशों ने स्थिति को सुलझाने के लिए 19 दौर की सैन्य स्तर की वार्ता की है। ब्रिक्स सम्मेलन में दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर दुनिया भर के देशों की निगाहें लगी हुई थी।

इससे पहले जी-20 के इंडोनेशिया में हुए शिखर सम्‍मेलन में पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच संक्षिप्‍त बातचीत हुई थी। संयुक्त प्रेस वार्ता में पीएम मोदी ने कहा, मैं इस समिट के लिए साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा को बधाई देता हूं। मुझे खुशी है कि तीन दिन की इस बैठक से कई सकरात्मक परिणाम सामने आए हैं‌।

यह भी पढें : दुखद हादसा: यहां रेलवे का ब्रिज (railway bridge) गिरने से 17 मजदूरों की मौत, हादसे के समय कई लोग थे मौजूद, रेस्क्यू जारी

हमने ब्रिक्स की 15वीं वर्षगांठ पर इसका विस्तार करने का निर्णय लिया है। भारत ने ब्रिक्स की सदस्यता में विस्तार का पूरी तरह से समर्थन किया है। भारत का ये मत रहा है कि नए सदस्यों के जुड़ने से मजबूत और साझा प्रयासों को बल देने वाला होगा। इस कदम से विश्व के अनेक देशों का विश्वास सुदृढ़ होगा। बता दें कि ब्रिक्स में छह नए देश जुड़े हैं। ब्रिक्स देशों के नेताओं ने गुरुवार को अर्जेंटीना, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात को समूह के नए सदस्यों के रूप में शामिल करने का फैसला किया, जिससे एक लंबी प्रक्रिया पर मुहर लग गई। इस फैसले की घोषणा दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला डा सिल्वा के साथ एक संयुक्त मीडिया ब्रीफिंग में की। रामफोसा ने घोषणा की कि नए सदस्य एक जनवरी, 2024 से ब्रिक्स का हिस्सा बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि विस्तार प्रक्रिया के लिए मार्गदर्शक सिद्धांतों, मानदंडों और प्रक्रियाओं को मजबूत करने के बाद नए सदस्यों के बारे में निर्णय पर सहमति बनी।

बता दें कि पीएम मोदी ने 22-24 अगस्त तक ब्रिक्स समिट में हिस्सा लिया। उसके बाद वे कल 25 अगस्त को ग्रीस की आधिकारिक यात्रा करेंगे

यह भी पढें : खौफनाक video: हिमाचल के कुल्लू (Kullu) में पलक झपकते ही चार मल्टी स्टोरी इमारतें जमींदोज हो गईं, उत्तराखंड में भी बारिश बनी आफत, 26 तक रेड अलर्ट जारी, वीडियो

Next Post

गुड न्यूज : फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (Food Safety on Wheels) ने प्रशिक्षण, परीक्षण और जागरूकता अभियान में हासिल किया दूसरा स्थान

गुड न्यूज : फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स (Food Safety on Wheels) ने प्रशिक्षण, परीक्षण और जागरूकता अभियान में हासिल किया दूसरा स्थान खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ आर राजेश कुमार ने दी बधाई देहरादून/मुख्यधारा Food Safety on Wheels : उत्तराखंड में […]
IMG 20230824 WA0044

यह भी पढ़े