देहरादून/मुख्यधारा
कृषि विभाग (krishi department) में विभिन्न वर्गों के कार्मिकों को कार्य किए जाने संबद्धीकरण के संबंध में कृषि निदेशालय/मंडलीय /जनपद स्तर से आदेश जारी किए गए हैं। इन सभी संवर्ग के कर्मचारियों की सभी संबद्धताएं तत्काल प्रभाव से निरस्त की गई है।
इस संबंध में(krishi department) कृषि निदेशक गौरी शंकर ने आज आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है कि संबंधित कार्मिकों को निर्देशित किया जाता है कि आदेश जारी होने के तीन दिनों के भीतर अपनी मूल तैनाती कार्यालयों में योगदान देना सुनिश्चित करें। उक्त कर्मचारियों द्वारा यदि आदेश का पालन नहीं किया जाता है तो उनके खिलाफ अनुशासिक/प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि यदि कोई कर्मचारी गंभीर बीमारी या विकलांग श्रेणी में आता है तो तब ऐसी स्थिति में नियमानुसार राज्य चिकित्सा बोर्ड से जारी प्रमाण पत्र को सक्षम मास्टर के माध्यम से पत्र मिलने के 3 दिनों के भीतर प्रस्तुत करे, ताकि निदेशालय स्तर पर गठित समिति के विचारोंपरांत कोई निर्णय लिया जा सके।
यह भी पढें: ब्रेकिंग (accident): यहां तूफान से गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़, तीन लोग घायल
यह भी पढें: बड़ी खबर: यहां कानूनगो को 15 हजार की रिश्वत(rishwat) लेते विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढें: बड़ी खबर: उक्रांद नेता सेमवाल(semwal) ने भरी हुंकार। बोले: उत्तराखंड के जल, जंगल, जमीन पर सिर्फ स्थानीय निवासियों का हक