Header banner

गोविंद वन्य जीव विहार सुपिन, सांकरी रेंज क्षेत्र में सेब के बगीचों (Apple orchards) को भारी नुकसान पहुंचा रहे लंगूर

admin
purola 1

गोविंद वन्य जीव विहार सुपिन, सांकरी रेंज क्षेत्र में सेब के बगीचों (Apple orchards) को भारी नुकसान पहुंचा रहे लंगूर

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

गोविंद वन्य जीव विहार सुपिन, सांकरी रेंज के अंतर्गत जखोल, सांकरी,पांव,सुनकुंडी,नेटवाड,तालुका में लंगूरों ने सेब बगीचों को भारी नुक्सान पहुंचा रहे हैं।
बीते दो सप्ताह से लंगूरों की दर्जनों टोलियां सेब के बागिचों‌ में घुस कर बुरे तरीके से सैकड़ों सेब पेड़ों को तहस नहस कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।

purola 2
जखोल गांव के बागवान किसन रावत,मोहन सिंह व केदार सिंह आदि ने बताया कि लंगूरों ने सेब बगिचों इस कदर तांडव मचा रखा है कि 8—10 वर्षों से बागवानों ने दिन रात मेहनत कर जिन सेब पेड़ों को पालपोस कर तैयार किया आज उनको लंगूरों ने पेड़ो की टहनियां तोड़कर बगिचों को बर्बाद कर दिया है, सेब पौधों की खाल को पूरी तरह से नोच दिया गया है।

यह भी पढ़े : Uttarakhand की झांकी को देश में प्रथम स्थान हासिल करने पर किया गया पुरस्कृत

कास्तकारों का कहना है कि अकेले जखोल गाँव में लगभग 15 बगीचों को भारी नुकसान पहुंचाया गया यही हाल क्षेत्र के अन्य सेब बगिचों के है,कहा कि जहां सरकार कास्तकारों‌ तथा बागवानों की आय दुगनी करनें के बड़े बड़े दावे कर रही है पर लंगूरों के सेब बगिचों को क्षतिग्रस्त व नुकसान करनें की कई बार पार्क प्रशासन से शिकायत करनें के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है न ही नुकसान का मुआवजा दिया जा रहा है।
क्षेत्र के सेब बागवानों ने गोविंद पशु विहार उप निदेशक डीपी बलुनी को ज्ञापन देकर लंगूरों के सेब बगिचों को हुए नुकसान का जायजा लेकर मुआवजा देने के साथ ही लंगूरों पर अंकुश लगाने की मांग की।

यह भी पढ़े : वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman बजट पेश करने के लिए तैयार, देशवासियों के साथ विपक्ष को भी इंतजार, इन बदलावों पर लगी नजरें

ज्ञापन देने वालों में किशन सिंह,राजेंद्र सिंह युद्धवीर सिंह,बर सिंह,बचन सिंह,भगवान सिंह,जोत सिंह,कमल सिंह, ज्ञानसिंह बिंदर लाल, बाबूराम,रणदेव सिंह,कृपाल सिंह लाल सिंह रावत लायबर सिंह नरेंद्र सिंह आनंद सिंह आदि शामिल हैं।
उधर गोविंद पशु विहार पार्क उपनिदेशक डीपी बलुनी ने बताया कि बागवानों की सेब बगिचों को लंगूरों के क्षतिग्रस्त व नुकसान पंहुचानें की शिकायतों पर संबंधित रेंज अधिकारियों को मौके पर जाकर नुक्सान का जायजा लेकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं,रिपोर्ट आने पर आगे कार्रवाई की जायेगी।

 

Next Post

बजट में आधुनिक भारत की छाप : Anita Mamgai

बजट में आधुनिक भारत की छाप : अनिता ममगाई (Anita Mamgai) ऋषिकेश/मुख्यधारा केन्द्र सरकार के बजट को शानदार बताते हुए नगर निगम महापौर ने खुशी जताई है। महापौर अनिता ममगाई ने वित्त मंत्री सीता रमण द्वारा पेश किए गये बजट […]
anita

यह भी पढ़े