Header banner

किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में नन्हें-मुन्हों ने दिखाई प्रतिभा

admin
c 1 8

किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में नन्हें-मुन्हों ने दिखाई प्रतिभा

देहरादून/मुख्यधारा

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में नन्हें-मुन्हें बच्चों को सम्मानित किया गया।
ग्राफिक एरा के प्रो. के. पी. नौटियाल आडिटोरियम में आज यूकेजी सत्र 2024-25 के छात्र-छात्राओं के लिये ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ किंडरगार्टन के बच्चोें ने गणेश वन्दना से की। इसके बाद नन्हें-मुन्हे बच्चों ने ग्रेजुएशन कैप और गाउन पहन कर शपथ ली, जिसमें उन्होंने अपने भविष्य के लिये अच्छे आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का वचन लिया।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने अपने पद से दिया इस्तीफा, प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हुए भावुक

समारोह में यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने ग्रुप डांस, वेस्टर्न डांस, अभिनय, ग्रुप सांग आदि की शानदार प्रस्तुति दी। समारोह में उपस्थित अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। मोटिवेशनल स्पीकर स्वरलीन कौर ने समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में कुछ बढ़ा करने के लिये खुद में आत्मविश्वास का होना आवश्यक है। शिक्षकों और अभिभावकों का आपसी तालमेल बच्चों को बिना किसी कंफ्यूजन के आगे बढ़ने में मददगार साबित होगा।

यह भी पढ़ें : Dehradun: 90 फीट ऊंचे नए ध्वजदण्ड को कंधों पर उठाकर श्री दरबार साहिब पहुंची संगतें

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहान ने बच्चों के अभिभावकों से कहा कि छोटे बच्चों को सम्भालना मुश्किल होता है लेकिन यही उम्र है जब माता-पिता अपने बच्चों के अन्दर अच्छीं आदतें व नये कौशल विकसित कर सकते हैं। किंडरगार्टन ग्रेजुएशन समारोह में 49 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। इसमें आदवन राजपूत, अनन्या चैधरी, अक्षत मौर्या, अक्षिता चड्डा, अर्जुन पंवार, रितिका बिष्ट, सांन्वी गुप्ता, अनम, आव्या तेजवाल, विधी नेगी, विहान राजौरिया, रुशिका शर्मा, अक्षित चड्डा, रुद्र सिंह रावल, इजान अहमद, मोहम्मद अरहान व अन्य छात्र-छात्राएं शामिल हैं।

यह भी पढ़ें : सीएम धामी ने उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का किया शुभारंभ

Next Post

पौड़ी के राठ क्षेत्र पहुंचे ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ

पौड़ी के राठ क्षेत्र पहुंचे ग्राफिक एरा के विशेषज्ञ देहरादून/मुख्यधारा ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने पौड़ी गढ़वाल के राठ क्षेत्र में शिविर लगाकर अपनी सेवाएं दी। इस स्वास्थ शिविर में 450 से ज्यादा मरीजों का निशुल्क परीक्षण करके दवाईयां […]
pa 1 3

यह भी पढ़े