लद्दाख में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने दी श्रद्धांजलि - Mukhyadhara

लद्दाख में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने दी श्रद्धांजलि

admin
j 1

लद्दाख में दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने दी श्रद्धांजलि

लद्दाख घटना में शहीद हुए जवानों के परिजनों को पत्र के माध्यम से भेजा जाएगा शोक पत्र: गणेश जोशी

देहरादून/मुख्यधारा

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने सैनिक कल्याण निदेशालय में लद्दाख में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना में शहीद हुए भारतीय सेना के 09 बहादुर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभा में घटना में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वह जवान देश की रक्षा के लिए ड्यूटी पर जा रहे थे। ड्यूटी के दौरान वे वीरगति प्राप्त की है। मंत्री ने कहा हर शहीद का सम्मान करना हर देशवासी का कर्तव्य है।

मंत्री ने कहा एक शोक संदेश सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से शहीदों के परिजनों भेजा जाएगा। उन्होंने कहा शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ पूरी भारत सरकार उनके साथ खड़ी है। मंत्री ने शहीदों के परिजनों को इस वियोग को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर उन्होंने दुर्घटना में घायल हुए जवान की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ भी कामना भी की।

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Uttarkashi bus accident): उत्तरकाशी बस हादसे पर मुख्यमंत्री धामी ने जिले के प्रभारी मंत्री व अपर मुख्य सचिव को घटना की मॉनिटरिंग के दिए निर्देश

 गौरतलब है कि बीते शनिवार को लद्दाख के लेह जिले के क्यारी शहर से 7 किमी दूर सेना का एक ट्रक खाई में गिर गया था।भारतीय सेना के जवान सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे अचानक वाहन के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। वीरगति को प्राप्त करने वालों में एक जेसीओ (जूनयिर कमीशंड ऑफिसर) और बाकी 8 जवान हैं। वाहन में सेना के 10 जवान सवार थे। इस सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के 9 जवान वीरगति को प्राप्त हुए तथा एक अन्य जवान घायल है जिसका उपचार चल रहा है।

इस अवसर पर मेजर जनरल सम्मी सबरवाल, ब्रिगेडियर अमृतलाल, निदेशक सैनिक कल्याण, ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट, प्रबन्ध निदेशक उपनल, कर्नल एमएस जोधा, ले. कर्नल बीएस रावत, ले. कर्नल जेएस चंद उपस्थित रहे।

घटना में ये जवान हुए शहीद-

• हरियाणा से 03 जवान ( पलवल के मनमोहन सिंह, नूंह के तेजपाल सिंह और रोहतक के अंकित)
• हिमाचल से 01 जवान (शिमला के विजय कुमार )
• पंजाब से 02 जवान (सुन्दरनगर के रमेश लाल, फतेहगढ़ के तरणदीप सिंह)
• तेलंगाना से 01 जवान ( महबूबानगर के एन चन्द्रशेखर)
• मध्यप्रदेश से 01 जवान ( मोरेना के मोहिन्द्र सिंह शिकवार)
• महाराष्ट्र से 01 जवान (सतारा के भोते बैभव संपत)

यह भी पढें : एक नजर: सनी देओल (Sunny Deol) का जुहू में स्थित बंगला नहीं बिकेगा, बैंक ने नीलामी का फैसला वापस लिया, अभिनेता को राहत। जानिए क्या है पूरा मामला

Next Post

अच्छी खबर: हरिद्वार जनपद के 24991आपदा प्रभावितों को मिले 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार: महाराज (Maharaj)

अच्छी खबर: हरिद्वार जनपद के 24991आपदा प्रभावितों को मिले 13 करोड़ 32 लाख 61 हजार: महाराज (Maharaj) हरिद्वार/मुख्यधारा दैवीय आपदा से घरों को हुए नुकसान, परिवारों में मानव या पशु क्षति, भूमि कटाव और किसानों की फसलों को हुए नुकसान […]
sat

यह भी पढ़े