देहरादून में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कॉन्क्लेव में बोले मंत्री Ganesh Joshi : देश की सीमा पर खड़ा हर पांचवा सैनिक उत्तराखंड से

admin
gnesh 1

देहरादून में आयोजित “एक शाम शहीदों के नाम” कॉन्क्लेव में बोले मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) : देश की सीमा पर खड़ा हर पांचवा सैनिक उत्तराखंड से

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून में एक निजी न्यूज चैनल द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कॉन्क्लेव कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मंत्री जोशी ने कहा कि उत्तराखंड में वीरों की भूमि है,देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़ा हर पांचवा सैनिक उत्तराखंड से होता है। उन्होंने कहा आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश में सैनिकों पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण अनेक योजनाएं संचालित की है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड बीजेपी (BJP) ने अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग मोर्चो के जिला अध्यक्षों की घोषणा की, देखें सूची

मंत्री जोशी ने कह कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य में सरकार ने सैनिकों को उनके शौर्य के लिए मिले मेडल के आधार पर राशि को बढ़ाया गया है। परमवीर चक्र पाने वाले बहादुर सैनिक को 30 लाख रूपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये किए गए। मंत्री जोशी ने कहा देहरादून के गुनियालगांव में पांचवे धाम के रूप में भव्य सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। जिसका कार्य गतिमान है। उन्होंने कहा निर्माणाधीन सैन्यधाम के लिए प्रदेश के 1734 शहीद सैनिकों के आंगन से कलश में मिट्टी लायी गयी है जिसे यहां बनने वाली अमर जवान ज्योति की नींव में रखा गया है।

यह भी पढ़े : उपलब्धि: रुद्रप्रयाग के शिक्षक राधेलाल उत्तरांचली (Radhelal Uttaranchali) होंगे मानद उपाधि (Doctorate) से सम्मानित

उन्होंने कहा सैन्य धाम के प्रवेश द्वार का नाम पूर्व सीडीएस जनरल विपिन रावत के नाम से रखा जा रहा है । वहीं प्रांगण में बाबा जसवंत सिंह और हरभजन सिंह का मंदिर भी बनाया जा रहा है। मंत्री जोशी ने कहा सैनिकों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार वचनबद्ध है।

About Post Author

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के औली में विश्व प्रसिद्ध Skiing Championship की नई तारीख घोषित, 23 से 26 फरवरी के बीच होगा आयोजन, तैयारियां शुरू

ब्रेकिंग: उत्तराखंड के औली में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग चैंपियनशिप (skiing championship) की नई तारीख घोषित, 23 से 26 फरवरी के बीच होगा आयोजन, तैयारियां शुरू देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित औली में विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग चैंपियनशिप की नई […]
aoli

यह भी पढ़े