Earthquake : जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई - Mukhyadhara

Earthquake : जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई

admin
e

Earthquake : जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.4 मापी गई

मुख्यधारा डेस्क

नए साल के पहले दिन सोमवार को जापान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.4 मापी गई। जापान में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के बाद जापान, उत्तर कोरिया और रूस में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है।

क्रेमलिन ने रूस के सुदूर पूर्व क्षेत्र में सुनामी की चेतावनी की रिपोर्ट की पुष्टि की और कहा कि लोगों को सुरक्षित क्षेत्रों में स्थानांतरित करने के लिए निकासी अभियान चलाया जा रहा है। रिपोर्टों के अनुसार, जापानी तटीय क्षेत्रों इशिकावा, निगाता और टोयामा में आई पहली सुनामी लहरें लगभग एक मीटर ऊंची थीं।जापान के सरकारी प्रसारक ‘एनएचके टीवी’ ने चेतावनी दी कि समुद्र में लहरें पांच मीटर तक पहुंच सकती हैं। इसने लोगों से जल्द से जल्द ऊंचे स्थानों या पास की इमारत की ऊपरी मंजिलों पर चले जाने का आग्रह किया।

यह भी पढें : Holidays calendar for 2024 : उत्तराखंड की धामी सरकार ने 2024 की छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी

भूंकप के कारण क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं है। जापान में बीते गुरुवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। कुरिल द्वीप में उस दिन आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई थी। भूकंप के कारण भगदड़ मच गई थी और लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर बाहर भाग निकल गए थे। लोग दहशत में आ गए थे।

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, आधे घंटे के भीतर जापान के इस इलाके में एक दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिसंबर महीने की शुरुआत में, दक्षिणी फिलीपींस के मिंडानाओ में 7.5 तीव्रता के भूकंप के बाद दक्षिण-पश्चिमी तट पर सुनामी की चेतावनी जारी की गई थी।

यह भी पढें : मॉडल विलेज (Model Village) के रुप में विकसित होगा चमोली का रौली-ग्वाड़ गांव

Next Post

चिंता : उत्तराखंड में सामने आये कोरोना पॉजिटिव (corona positive) 2 मरीज

चिंता : उत्तराखंड में सामने आये कोरोना पॉजिटिव (corona positive) 2 मरीज देहरादून के मैक्स व दून अस्पताल में भर्ती मरीजों में हुई कोविड-19 की पुष्टि, मरीज स्वस्थ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार ले रहे हैं फीडबैक, स्थिति पूर्णतया नियंत्रण […]
h

यह भी पढ़े