नीरज उत्तराखण्डी/ उत्तरकाशी
कारगिल शहीद दिनेश रावत गमरी -मैजाणी- भूटाणू मोटर मार्ग के डामरीकरण तथा आरटीओ से पास करने की मांग को लेकर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता मन मोहन सिंह चौहान ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है।
ज्ञापन में मोटर मार्ग को शीघ्र डामरीकरण करवाने के साथ परिवहन विभाग से मार्ग का निरीक्षण कर में वाहन चलाने की अनुमति मांगने की मांग की है।
बताते चलें कि कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हुए दिनेश रावत के नाम से गमरी मैजाणी भूटाणू मोटर की स्वीकृति हुई थी, जो निर्माण के बाद अब डामरीकरण की राह देह रही है, लेकिन अभी तब न तो मोटर मार्ग का डामरीकरण किया गया है और न ही मोटर मार्ग आरटीओ द्वारा वाहन संचालित करने की अनुमति मिल पाई है। जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।