चेलुसैंण में अक्षत कलश यात्रा (Akshat Kalash Yatra) में उमड़े श्रद्धालु - Mukhyadhara

चेलुसैंण में अक्षत कलश यात्रा (Akshat Kalash Yatra) में उमड़े श्रद्धालु

admin
d 1 33

चेलुसैंण में अक्षत कलश यात्रा (Akshat Kalash Yatra) में उमड़े श्रद्धालु

द्वारीखाल/मुख्यधारा

अयोध्या के श्री राम मंदिर के अक्षत कलश यात्रा का चेलुसैण पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। शुक्रवार को कोटद्वार से चेलुसैण् पहुंची अक्षत कलश यात्रा के स्वयं सेवक संघ,भाजपा सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या मे शामिल हुए।

d 1 34

खंड कार्यवाह के नेतृत्व में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई यात्रा जंगलात चौकी से मुख्य बाजार होते हुवे टैक्सी स्टैंड से गोरिया बैंड निकट मंदिर परिसर में पहुंची बाजार में प्रत्येक चौराहे में फूल बरसा कर भव्य स्वागत किया यात्रा संपन्न होने पर प्रखंड पदाधिकारियों को कलश सौंपे गए।

यह भी पढें : अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) द्वारा 31 दिसंबर को विभिन्न पदों के लिए आयोजित होगी परीक्षा

कलश में आए पूजित अक्षत को गांव गांव घर घर पहुंचाने की तैयारी है।

d 2 9

इस अवसर में कार्यवाह संदीप, प्रांत सचिव सक्षम कपिल रतूड़ी, सरस्वती शिशु मंदिर चेलुसैण् प्रधानाचार्य लक्ष्मण, स्वयं सेवक गौरव सुयाल, मुकेश जुयाल, परमानंद, अजीत भंडारी, प्रवीन बलूनी, लक्ष्मण, शंकर भंडारी, ज्ञान चंद,सुमित, अशोक, मस्तान, सुखदेव, अरविंद, उपस्थित रहे।

यह भी पढें : सेहत का ‘खजाना’ है भंगजीरा (Bhangjeera)

Next Post

उत्तराखंड की गेवाड घाटी (Gevad Valley) में दबा है एक ऐतिहासिक शहर!

उत्तराखंड की गेवाड घाटी (Gevad Valley) में दबा है एक ऐतिहासिक शहर! डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला उत्तराखंड की धरती अपने आप में कई रहस्यों को समेटे हुए है। यहां प्रागैतिहासिक काल के सबूत मिलते रहे हैं, कुमाऊं सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा […]
g 1 13

यह भी पढ़े