दु:खद (Accident): मंजिल हासिल करने से पहले ही दो सगे भाईयों का सड़क हादसे में निधन। छह दिन बाद हुए शव बरामद - Mukhyadhara

दु:खद (Accident): मंजिल हासिल करने से पहले ही दो सगे भाईयों का सड़क हादसे में निधन। छह दिन बाद हुए शव बरामद

admin
InCollage 20220702 190116192

नैनीताल। रुद्रपुर से एक दु:खद सामने आ रही है, जहां दो भाईयों की दु:खद अंतहीन कहानी से सबकी आंखें भर आ रही हैं। वे बीते 26 जून को परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे, जिसके बाद उनका कहीं कोई पता नहीं चल पाया, किंतु आज जनपद नैनीताल में एसडीआरएफ की सर्च अभियान की टीम ने खाई में उतरकर दोनों भाईयों के शवों को (Accident) मोटरसाइकिल समेत बरामद किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जनपद नैनीताल में एसडीआरएफ टीम को गोठिया के समीप खाई में एक शव दिखाई देने की सूचना दी गई। जिस पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंंची और खाई में उक्त जगह पर उतर गई। जहां रेस्क्यू टीम को एक बाइक और दो शव बरामद हुए। जिन्हें सड़क तक निकाला गया और उनकी शिनाख्त करवाई गई।

बताया गया कि रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप के उन्नति देव प्रसाद के 22 साल के बड़े पुत्र राजकुमार एवं 19 साल के छोटे पुत्र रामलखन बीती 26 जून को हल्द्वानी के खालसा इंटर कालेज में फार्मेसी के पेपर देने गए थे। जहां रास्ते में उनकी बाइक खाई में (Accident) गिर गई। जिससे दोनों भाईयों की जान चली गई। इस दु:खद हादसो के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

यह भी पढें:  अलर्ट : देहरादून रायपुर क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी। प्रशासन, एसडीआरएफ व पुलिस की टीमें चौकस

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डा. पीयूष रौतेला (Dr. Piyoosh Rautela) को मिलेगा वर्ष ''2019 का राष्ट्रीय भू-वैज्ञानिक पुरुस्कार''

देहरादून/मुख्यधारा विशेष रूप से भू-स्खलन व भूकम्प से क्षेत्र को सुरक्षित बनाने के लिये किये गये वैज्ञानिक शोध व अध्ययनों के लिये उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक डा. पीयूष रौतेला (Dr. Piyoosh Rautela) को भारत सरकार के […]
IMG 20220702 WA0049

यह भी पढ़े