आस्था से खिलवाड़: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) मंदिर परिसर में अब वीडियो-रील बनाने पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस रखेगी निगाह - Mukhyadhara

आस्था से खिलवाड़: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) मंदिर परिसर में अब वीडियो-रील बनाने पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस रखेगी निगाह

admin
a 1 1

आस्था से खिलवाड़: केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) मंदिर परिसर में अब वीडियो-रील बनाने पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस रखेगी निगाह

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखंड में स्थित विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम मंदिर परिसर में अब कोई भी रील और वीडियो नहीं बना सकेगा। मंदिर परिसर के आसपास रील बनाने वालों पर पुलिस कड़ी निगाह रखेगी।

पिछले दिनों केदारनाथ मंदिर परिसर में एक लड़की को अपने प्यार का इजहार करते देखा गया था, जिस पर खूब बवाल हुआ। विशाखा नाम की यह लड़की बाइक राइडर है। विशाखा ने बिना बताए अपने प्रेमी को रिंग लेकर घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया था। वीडियो वायरल होते ही एक धड़ा इसके विरोध में आ गया।

यह भी पढें : उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में औषधीय गुणों से भरपूर एक स्वादिष्ट जंगली फल है ‘तिमला’ Timla

केदरानाथ मंदिर समिति ने इसी वीडियो के बाद ही स्थानीय पुलिस से अब रील और यूट्यूब वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की गई है। मामला इतना बढ़ गया कि अब श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति ने पुलिस को चिट्ठी लिख दी है।

a 2 1

मंदिर समिति के कार्याधिकारी रमेश चंद्र तिवारी ने लिखा है कि श्री केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में कुछ यूट्यूबर इंस्‍टाग्राम इन्‍फ्लूएंसर धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉट, वीडियो और इंस्‍टाग्राम रील बना रहे हैं। इससे यात्रा पर आए तीर्थयात्रियों के साथ देश-विदेश में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इस बारे में उनकी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। श्री केदारनाथ मंदिर परिक्षेत्र में धार्मिक भावनाओं के विपरीत यूट्यूब शॉर्ट/वीडियो/ इंस्‍टाग्राम रील्‍स बनाने वालों पर कठोर निगरानी रखते हुए आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करें. ताकि इस प्रकार का कृत्य घटित न हो पाए।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: इन आईएएस अधिकारियों का हुआ तबादला (IAS transfer in Uttarakhand)

बताया जा रहा है कि समिति अब केदारनाथ मंदिर के अंदर मोबाइल ले जाने पर भी बैन लगाने की तैयारी कर रही है, जिसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालु अब न तो मंदिर के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे और न ही वीडियो आदि बना सकेंगे। ट्रस्ट का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर केदारनाथ मंदिर परिसर के अंदर यूट्यूब और इंस्टाग्राम रील्स बनाते हैं जो दुनिया भर में रहने वाले हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करता है। लोगों ने वीडियो के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी इसलिए ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। साथ ही, ट्रस्ट ने इन्फ्लुएंसर पर नजर भी बनाए रखने को कहा है।

यह भी पढें : दुर्दशा पर आंसू बहा रही यमुना (Yamuna)

बीते दिनों मंदिर परिसर में एक यूट्यूबर द्वारा अपने ब्वायफ्रेंड को अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था, ये वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसको जमकर ट्रोल किया। इसी तरह की एक और वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक व्यक्ति मंदिर के आगे महिला की मांग भरता नजर आ रहा है। इस मामले के बाद यूट्यूबर महिला की ब्वायफ्रेंड को प्रपोज करने और एक व्यक्ति द्वारा महिला की मांग भरने की वीडियो वायरल होने के बाद, इस मामले ने तूल पकड़ लिया। तीर्थ पुरोहितों ने पुलिस, जिला प्रशासन और मंदिर समिति की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। केदारसभा के पूर्व अध्यक्ष किशन बगवाड़ी ने कहा कि तीर्थयात्री बेरोक-टोक मंदिर के गर्भगृह में मोबाइल फोन लेकर जा रहे हैं। जिस व्यवस्था की बात मंदिर समिति कह रही है, ऐसी कोई भी व्यवस्था धाम में दिखाई नहीं दे रही है। पुलिस प्रशासन भी कुछ नहीं कर पा रहा है। जवान भी धाम में मुंह तांकने तक सीमित रह गये हैं। कोई भी तीर्थ यात्रियों को मोबाइल अंदर ले जाने से नहीं रोक रहा है।

यह भी पढें : अमर शहीद फ्लाइट लेफ़्टिनेंट श्रवण कुमार (Shravan Kumar) की 53वीं जयंती पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की श्रद्धांजलि अर्पित

 

Next Post

Miss Uttarakhand : मिस उत्तराखंड के ऑडिशन में 100 युवतियों ने किया प्रतिभाग

Miss Uttarakhand : मिस उत्तराखंड के ऑडिशन में 100 युवतियों ने किया प्रतिभाग देहरादून/मुख्यधारा सिनमिट कम्युनिकेशन्स की ओर से गुरुवार को सहारनपुर रोड स्थित एक होटल में मिस उत्तराखंड- 2023 कॉन्टेस्ट के लिए ऑडिशन किये गए। इस मौके पर राज्यभर […]
m1

यह भी पढ़े