Header banner

जी-20 कार्यक्रम में पधारे पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी (Anil Prakash Joshi), दिया जल संरक्षण जीवन विकास यात्रा का ज्ञान

admin
d 1

जी-20 कार्यक्रम में पधारे पद्मश्री डॉ. अनिल प्रकाश जोशी (Anil Prakash Joshi), दिया जल संरक्षण जीवन विकास यात्रा का ज्ञान

डोईवाला/मुख्यधारा

शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला देहरादून द्वारा जी-20 की श्रृंखला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

d 2

कार्यक्रम में पोस्टर कंपटीशन छात्र- छात्राओं के बीच कराया गया जिसका विषय था “जलवायु परिवर्तन आयाम और परिणाम”। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ डी सी नैनवाल द्वारा मुख्य अतिथि जी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण की भूमिका एवं सतत विकास पर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: हाईकोर्ट ने वरिष्ठ IFS राजीव भरतरी (Rajeev Bhartari) को दी बड़ी राहत, मंगलवार सुबह तक पीसीसीएफ (हॉफ) के पद पर भरतरी को दोबारा से चार्ज देने के निर्देश

आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता पद्म भूषण से सम्मानित डॉ अनिल प्रकाश जोशी जी द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित किया गया उनके द्वारा प्राणवायु की भूमिका तथा संरक्षण जल संरक्षण जीवन विकास की यात्रा का मार्ग तथा आगे का रास्ता व अन्य कई मुद्दों पर विद्यार्थियों का ज्ञान वर्धन किया गया। तथा महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल द्वारा विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

d 3

कार्यक्रम का संचालन डॉ राखी पांचोला द्वारा किया गया, महाविद्यालय में छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम व पोस्टर प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। इसी तरह से आज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तथा मुख्य अतिथि द्वारा डॉ अफरोज इकबाल जी की पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

यह भी पढें : Earthquake Uttarkashi: उत्तरकाशी में आज सुबह भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

कार्यक्रम का धन्यवाद डॉ पी एस खाती द्वारा ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉ संतोष वर्मा, डॉ शुक्ला, डॉ अंजली वर्मा, डॉ आर एस रावत ,डॉ अनिल कुमार, डॉ किरण जोशी, डॉ संगीता रावत ,डॉ एन के नैथानी, डॉ कुंवर सिंह, डॉ प्रितपाल सिंह ,डॉ खाली, डॉ अनिल भट्ट, डॉ पल्लवी मिश्रा, डॉ अफरोज इकबाल, डॉ नूर हसन, छात्रसंघ अध्यक्ष राज किरण शाह आदि उपस्थित रहे।

Next Post

स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने पीएम (PM) के मार्ग दर्शन में लिया दिल जीतने का संकल्प

स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं ने पीएम (PM) के मार्ग दर्शन में लिया दिल जीतने का संकल्प पीएम का दिल जीतने का संदेश प्रेरणादायी: धामी देहरादून/मुख्यधारा भाजपा ने आज अपना 44वां स्थापना दिवस प्रदेश के लगभग 11 हज़ार पोलिंग बूथों एवं […]
bjp 1 3

यह भी पढ़े