पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज (Pithoragarh Medical College) को मेडिकल टूरिज्म से जोड़ा जाएगा : राधा रतूड़ी - Mukhyadhara

पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज (Pithoragarh Medical College) को मेडिकल टूरिज्म से जोड़ा जाएगा : राधा रतूड़ी

admin
r 1 2

पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज (Pithoragarh Medical College) को मेडिकल टूरिज्म से जोड़ा जाएगा : राधा रतूड़ी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को राज्य का एक आदर्श एवं बेहतरीन मेडिकल कॉलेज बनाने की कार्ययोजना पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए
देहरादून / मुख्यधारा
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज को राज्य का एक आदर्श एवं बेहतरीन मेडिकल कॉलेज बनाने की कार्ययोजना पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्य करने के निर्देश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा कार्यदायी संस्था उत्तराखण्ड पेयजल निगम को दिए हैं।
सोमवार को विधानसभा भवन में आयोजित  पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज की संशोधित प्रोजेक्ट की ईएफसी  (व्यय वित्त समिति) की बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसकी ईएफसी के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से गहन चर्चा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट किया कि पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की एक महत्वकांक्षी परियोजना है। इसे प्रदेश के एक आदर्श मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित करने के साथ ही मेडिकल टूरिज्म से भी जोड़ा जाएगा।
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि कार्यदायी संस्था पेयजल निगम द्वारा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के प्रोजेक्ट को नेशनल मेडिकल कमीशन के मानकों के अनुरूप संशोधित कर दिया गया है। मुख्य सचिव ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के टीचिंग हॉस्पिटल  में एक रैनबसेरे के निर्माण के भी निर्देश दिए हैं।
उत्तराखण्ड पेयजल निगम द्वारा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज हेतु 768.89 करोड़ रूपये के संशोधित प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। पेयजल निगम द्वारा इस प्रोजेक्ट को नेशनल मेडिकल कमीशन तथा इण्डियन पब्लिक हेल्थ स्टैण्डर्ड की गाइडलाइन्स के अनुसार संशोधित किया गया है।
 बैठक में सचिव डा0 आर राजेश कुमार,एस एन पाण्डेय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
Next Post

खाद्य सुरक्षा और जलवायु के लिए लाभकारी समाधान है मोटे अनाज (coarse grains)

खाद्य सुरक्षा और जलवायु के लिए लाभकारी समाधान है मोटे अनाज (coarse grains) डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिवर्तन पर अंतर्सरकारी पैनल के मुताबिक़, अगले दो दशकों में वैश्विक तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस या इससे भी ज़्यादा […]
m 1

यह भी पढ़े