दो करोड़ की लागत से बनेगा इंटर कॉलेज रतगांव (Inter College Ratgaon) का भवन - Mukhyadhara

दो करोड़ की लागत से बनेगा इंटर कॉलेज रतगांव (Inter College Ratgaon) का भवन

admin
d 1 1

दो करोड़ की लागत से बनेगा इंटर कॉलेज रतगांव (Inter College Ratgaon) का भवन

विभागीय मंत्री डा. रावत ने दी नये निर्माण कार्य की स्वीकृति

देहरादून/मुख्यधारा

चमोली जनपद के विकासखण्ड थराली के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज रतगांव के मुख्य भवन निर्माण को मंजूरी दे दी गई है। राज्य सरकार ने भवन निर्माण के लिये रू0 220.59 लाख की धनराशि स्वीकृत कर दी है। जिसका शासनादेश शीघ्र ही शासन स्तर से जारी कर दिया जायेगा।

विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी बयान में बताया कि सूबे के राजकीय विद्यालयों की संरचनात्मक स्थिति को सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं। जिसमें क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत जबकि पूर्ण क्षतिग्रस्त विद्यालयों के नये भवन का निर्माण किया जायेगा। इसी क्रम में सीमान्त जनपद चमोली के विकासखण्ड थराली के अंतर्गत राजकीय इंटर कालेज रतगांव के मुख्य भवन के नवीन निर्माण की स्वीकृति दे दी गई है।

यह भी पढें : कल्पना चावला (Kalpana Chawla) की उपलब्धियों से महज महिलाओं को प्रेरणा ही नहीं,बल्कि भारत के लिए गौरव

डा. रावत ने बताया कि विद्यालय के नवीन मुख्य भवन के निर्माण हेतु राज्य सेक्टर से रू0 220.59 लाख की धनराशि मंजूर कर दी है, शीघ्र ही इस संबंध में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिये जायेंगे। ग्रामीण निर्माण विभाग को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है शीघ्र ही मुख्य भवन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। विभागीय मंत्री ने बताया कि लम्बे समय से स्थानीय जनता द्वारा विद्यालय में नये भवन निर्माण की मांग की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि विभागीय सर्वे के आधार पर सैकड़ों क्षतिग्रस्त स्कूलों का श्रेणीवार चिन्हिकरण किया गया है, चिन्हित क्षतिग्रसत विद्यालयों की श्रेणीवार मरम्मत एवं नवीन निर्माण के लिये धनराशि स्वीकृति कर दी जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढें : विनाश को विकास (Development) मान हम खुशफहमियों के भ्रमजाल में आज भी प्रासंगिक

Next Post

प्रदेश की 3177 बसावटों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा: महाराज (Maharaj)

प्रदेश की 3177 बसावटों को मुख्य मार्ग से जोड़ा जाएगा: महाराज (Maharaj) “मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना” से होगा 9914 किमी. ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के क्रम में ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड द्वारा […]
s 1 2

यह भी पढ़े