Header banner

आधुनिक डिजाइन से बना : पीएम मोदी आज ‘अटल ब्रिज’ (Atal Bridge) का करेंगे उद्घाटन, साबरमती नदी की बढ़ी और खूबसूरती

admin
IMG 20220827 WA0006

साबरमती नदी की बढ़ी और खूबसूरती

शंभू नाथ गौतम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी अहमदाबाद में आयोजित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। सबसे महत्वपूर्ण ‘अटल ब्रिज’ (Atal Bridge) का उद्घाटन देश की सुर्खियों में है। इस ब्रिज का नाम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है।

IMG 20220827 WA0009

पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम को ट्विटर पर अटल ब्रिज (Atal Bridge) के आज होने जा रहे उद्घाटन की फोटो शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी।

बता दें कि अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर बने ‘अटल ब्रिज’ (Atal Bridge) की है, जो रिवरफ्रंट के पूर्व और पश्चिमी हिस्से को जोड़ता है। आज इस पुल का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

IMG 20220827 WA0008

गौरतलब है कि 21 मार्च 2018 को साबरमती रिवर फ्रंट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने साबरमती नदी के दोनों किनारों को जोड़ने वाले एक स्टील फुट ओवरब्रिज को मंजूरी दी थी। अहमदाबाद नगर निगम ने 25 दिसंबर 2021 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर इस ब्रिज का नाम अटल ब्रिज रखा था।

आकर्षक डिजाइन और एलईडी रोशनी से सुसज्जित यह पुल लगभग 300 मीटर लंबा और 14 मीटर चौड़ा है। पैदल यात्रियों के अलावा, साइकिल चालक भी इस पुल का उपयोग नदी पार करने के लिए कर सकते हैं।

IMG 20220827 WA0007

इस पुल को तैयार करने में 2,600 मीट्रिक टन स्टील पाइप का उपयोग किया गया है और रेलिंग कांच एवं स्टील से बनाई गई है। ये ब्रिज नदी के पूर्वी और पश्चिमी तट तक पहुंच आसान बनाएगा। लोग पूर्वी हिस्से में बनी मल्टीलेवल कार पार्किंग और कई अन्य सार्वजनिक स्थानों से आसानी से पश्चिमी हिस्से में बने फ्लावर पार्क और इवेंट ग्राउंड तक जा सकेंगे।

इस पुल का डिजाइन अनोखा है। इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार कहा जा रहा है। साबरमती रिवरफ्रंट अहमदाबाद शहर से होकर बहने वाली साबरमती नदी के किनारे पर बना है।

इसका पूरा नाम साबरमती रिवरफ्रंट पार्क है। यहां हर साल एक बार फ्लावर शो भी होता है। और साथ ही रिवरफ्रंट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं।

 

यह भी पढें : एसटीएफ के शिकंजे में आया UKSSSC प्रकरण में धामपुर निवासी केंद्रपाल। मोटी रकम लेकर ऐसे करता था पेपर लीक करने की डील

 

यह भी पढें : Uttarakhand से बड़ी खबर : विधानसभा में एक बार फिर हुआ बैकडोर से भर्तियों का खेल। मंत्रियों व नेताओं के करीबियों को बांटी नौकरियां। सूची वायरल

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत (Trivendra Rawat) के विरुद्ध सोशल मीडया पर फैलायी जा रही ये भ्रामक खबरें। डीजीपी से मुकदमा दर्ज करने की मांग

 

यह भी पढें : एक्सक्लूसिव : पौड़ी गढ़वाल के इस पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार (corruption) का गंभीर आरोप, पीएमओ कार्यालय पहुंची शिकायत

Next Post

ब्रेकिंग : UKSSSC पेपर धांधली मामले में अब RIMS कंपनी का मालिक दबोचा। यहां से हुए थे पेपर लीक

25वीं गिरफ्तारी में एसटीएफ को मिली सफलता देहरादून/मुख्यधारा यूकेएसएसएससी (UKSSSC) पेपर धांधली मामले में अभियुक्त कुकरमुत्ते की तरह सामने आ रहे हैं। इस प्रकरण में अब 25वीं गिरफ्तारी की जा चुकी है। आरआईएमएस कंपनी लखनऊ का मालिक राजेश चौहान को […]
1661525490912

यह भी पढ़े