देहरादून। देश में कोरोना वायरस की शुरुआत के दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थ अधिकारी/कर्मचारियों को ऐहतियात बरतते हुए मास्क तथा हैण्ड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस कर्मियों को संक्रमण से बचाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को पुलिस कर्मियों के लिये विशेष प्रकार के मास्क खरीदने के निर्देश दिये गये हैं, जिन्हें फील्ड में काम करने वाले ऐसे कर्मचारियों, जो सीधे तौर पर जनता के सम्पर्क में आकर उनसे संवाद कायम करते हैं, को प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराया जायेगा।
कोरोना से सुरक्षा: पुलिस कर्मियों के लिए विशेष प्रकार के मास्क खरीदने के निर्देश
