Covid 19- कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है वैक्सीन की बूस्टर डोज - Mukhyadhara

Covid 19- कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है वैक्सीन की बूस्टर डोज

admin
covid

Covid 19- कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है वैक्सीन की बूस्टर डोज

मुख्यधारा डेस्क

पूरी दुनिया में कोरोना का कहर जारी है चीन सहित कई देशों का हाल बेहाल है। चीन में कोरोना के नए वेरिएंट से मृत्युदर काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसकी वजह से साइंटिस्ट की चिंता बढ़ गई है। रिसर्चर के मुताबिक कोरोना BF.7वेरिएंट के कारण चीन में तबाही का मंजर बना हुआ है। कहा जा रहा है BF.7 हल्के लक्षणों वाले वेरिएंट हैं लेकिन दिक्कत यह है कि चीन में जो वैक्सीन लोगों को दी गई है उसका असर लोगों के शरीर पर काफी कम हुआ है। जीरो कोविड पॉलिसी के कारण चीन में लोगों में इम्युनिटी नहीं बन पाई है। यही कारण है कि चीन में मरने वाले लोगों की संख्या इतनी अधिक है।

यह भी पढ़े : याचिकाओं पर हुई सुनवाई : केंद्र सरकार की ‘नोटबंदी (demonetisation)’ के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, 5 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला

रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका में कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.5 के कारण लोगों अधिक संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही इसकी वजह से गंभीर रोग के मामले देखे जा रहे हैं। वहीं इंडिया में इस नए वेरिएंट का पहला केस हाल ही में सामने आया है। साइंटिस्ट का मानना है कि अगर आपको कोरोना के नए वेरिएंट से लड़ना है तो आपको बूस्टर डोज लेने में थोड़ी सी भी देरी नहीं करनी है। बल्कि जितनी जल्दी हो इसे ले लेने की अपील की है।

यह भी पढ़े : पुष्कर सिंह धामी ने बनियावाला में Subhash Chandra Bose Hostel का किया लोकार्पण

एक रिपोर्ट के मुताबिक वैक्सीन की बूस्टर डोज लोगों में अधिक मजबूती और प्रभावी एंटीबॉडीज तैयार करती है। जिसकी वजह से संक्रमण से बचने के लिए यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

Next Post

कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। DFO ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश

कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। डीएफओ (DFO) ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश रेंज अधिकारी व उप प्रभागीय वन अधिकारी की जांच रिपोर्ट के जुर्माना वसुली पर कुंमिग बताई जरूरी। […]
purola

यह भी पढ़े