कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। DFO ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश - Mukhyadhara

कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। DFO ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश

admin
purola

कार्रवाई : यहां अवैध पातन करने पर लगा 7 लाख का जुर्माना। डीएफओ (DFO) ने दिये संयुक्त कुमिंग टीम कठित करने के निर्देश

  • रेंज अधिकारी व उप प्रभागीय वन अधिकारी की जांच रिपोर्ट के जुर्माना वसुली पर कुंमिग बताई जरूरी।
  • भारी संख्या में अवैध पातन को बताया गंभीर, जरुरी हुआ तो, वन निगम के उच्च अधिकारियों भेजा जायेगा नोटिस।
  • सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत को लेकर अन्य रेंज में भी जांच है जारी।

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला/मुख्यधारा 

टौंस वन प्रभाग के कोठी गाड रेंज के चींवा आंद्री वीट में अवैध पातन लेकर जांच के शुरुआती दौर में वन निगम लाटों की आड़ में कटे 36 पेड़ों का वन निगम मेट व वन निगम पर कोठी गाड रेंज अधिकारी के माध्यम से सात लाख रुपए जुर्माना काटनें को लेकर उप प्रभागीय वनाधिकारी सुबोध काला ने बताया कि अभी मामले में रिपोर्ट नहीं मिली है तथा इतनी अधिक संख्या में वन निगम के लाटों के अंतर्गत अबैध वृक्षों के पातन को लेकर रेंज अधिकारी व उप प्रभागीय वनाधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर टौंस वन निगम व प्रभाग की संयुक्त टीम गठन कर कुमिंग कराई जायेगी ताकि पाचन किए गए वृक्षों की सही संख्या का पता चल सके।

यह भी पढ़े : याचिकाओं पर हुई सुनवाई : केंद्र सरकार की ‘नोटबंदी (demonetisation)’ के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने सही ठहराया, 5 जजों की बेंच ने सुनाया फैसला

काला ने बताया कि कुमिंग रिपोर्ट आने पर वन निगम को नोटिस जारी कर जुर्माना वसुली व आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।उल्लेखनीय है कि टौंस डिवीजन के कोठी गाड रेंज के आंद्री बीट में वन निगम की लाटों की आड़ में क्षेत्रीय लोगों ने अबैध रूप से देवदार,कैल् आदि वृक्षों के पातन की शिकायत सीएम पोर्टल पर की थी जिस पर टौंस वन उप प्रभागीय वनाधिकारी विजय कुमार सैनी वह रेंज अधिकारी गोविंद सिंह चौहान ने मौके पर मुआयना कर चींवा जंगल के आंद्री खड कक्ष में 36 देवदार, मुरेडा व रई वृक्षों का अवैध पातन होना जांच में पाया तथा मामले में रेंज अधिकारी स्तर से वन निगम तथा मेट पर 7 लाख रुपये जुर्माना वसुली कार्यवाही शुरू कर डीएफओ को रिपोर्ट भेजी।

यह भी पढ़े : पुष्कर सिंह धामी ने बनियावाला में Subhash Chandra Bose Hostel का किया लोकार्पण

जांच अधिकारी उप प्रभागीय वनाधिकारी विजय सैनी ने बताया कि मुख्यमंत्री के शिकायत पोर्टल के अनुसार टौंस वन प्रभाग के कोठीगाड रेंज के चींवा वीट आंद्री कक्ष अवैध पातन को लेकर मौके पर आंद्री खड़ एक कक्ष का निरीक्षण किया व वन निगम को विदोहन के लिए छप्पे पेड़ों की आड़ में 36 पेड़ देवदार,मुरेडा व रई का अवैध पातन पाया गया है,जांच रिपोर्ट व सात लाख रुपए जुर्माना वसुली की रिपोर्ट व कार्यवाही को लेकर पत्रावली प्रभागीय वनाधिकारी को भेज दी।

यह भी पढ़े : Covid 19- कोरोना के संक्रमण से बचा सकती है वैक्सीन की बूस्टर डोज

Next Post

NSS Volunteers ने चलाया स्वास्थ्य व स्वछता अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को किया जागरूक

एनएसएस स्वयं सेवियों (NSS Volunteers) ने चलाया स्वास्थ्य व स्वछता अभियान, नुक्कड़ नाटक के जरिये ग्रामीणों को किया जागरूक बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओ व स्वस्थ समाज को लेकर दिए जागरूकता सन्देश नीरज उत्तराखंडी/पुरोला विकासखण्ड के राजकीय अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेज के […]
nss

यह भी पढ़े