Header banner

ब्रेकिंग: देहरादून में खत्म हुई सीएम तीरथ की प्रैस कांफ्रेंस। सरकार की उपलब्धियां गिनाई, इस्तीफे पर खामोश

admin
tirath singh rawat

देहरादून/मुख्यधारा

देहरादून में अभी-अभी सीएम तीरथ सिंह रावत की प्रैस कांफ्रेंस खत्म हो गई हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों के समक्ष सरकार की विभिन्न उपलब्धियों की जानकारी दी। करीब सात मिनट की प्रैस में जैसे ही पत्रकारों ने उनसे इस्तीफे के संबंध में सवाल पूछना शुरू किया, इससे पहले ही सीएम तीरथ सिंह रावत उनके सवालों से बचते हुए कुर्सी से उठकर चले गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि अब कल होने वाले विधान मंडल दल की बैठक में ही नए सीएम को लेकर चर्चा हो सकती है।

इस अवसर पर शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल एवं कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे भी मौजूद थे।
इससे पहले उन्होंने दिल्ली में पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने सीएम पद से इस्तीफा देने की पेशकश की थी। साथ ही राज्यपाल बेबीरानी मौर्य से मिलने का समय मांगा है।

बहरहाल, अब देखना यह होगा कि उत्तराखंड में नया मुख्यमंत्री के लिए किसके नाम पर मुहर लगती है।

यह भी पढें : Big breaking उत्तराखंड : सीएम तीरथ सिंह ने दिया जेपी नड्डा को इस्तीफा

Next Post

Big breaking : तीरथ सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा सीएम पद से इस्तीफा। कल विधानमंडल दल की बैठक में होगा नए सीएम का चयन

देहरादून/मुख्यधारा आखिरकार तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि अब प्रदेश को नए मुख्यमंत्री मिलने वाले हैं। बीते 2 दिनों से […]
Screenshot 20210702 234026 Samsung Internet

यह भी पढ़े