बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा में शार्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स (cut off marks) जारी, आप भी देखें - Mukhyadhara

बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा में शार्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स (cut off marks) जारी, आप भी देखें

admin
IMG 20230211 WA0081 1

बड़ी खबर: उत्तराखंड पुलिस भर्ती परीक्षा में शार्टलिस्ट हुए अभ्यर्थियों के श्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स (cut off marks) जारी, आप भी देखें

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी. / आईआर. बी. (पुरूष) / फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष / महिला) परीक्षा – 2021 के अन्तर्गत दिनांक 09 फरवरी 2023 को औपबन्धिक रूप से अभिलेख सत्यापन सूची जारी की गयी है।

अभिलेख सत्यापन सूची हेतु प्रवीणता सूची अनारक्षित एवं आरक्षित रिक्तियों के सापेक्ष श्रेणीवार / उपश्रेणीवार निर्मित की गयी है, जिसमें से रिक्तियों के लगभग 1.5 गुना अनुपात में प्रवीणता के आधार पर अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन सूची में सम्मिलित किया गया है।

यह भी पढें : Uttarakhand: उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा (भर्ती में अनुचित साधनों की रोकथाम व निवारण के उपाय) अध्यादेश 2023 का सरकारी गजट नोटिफिकेशन जारी, पढें एक नजर में

अभिलेख सत्यापन सूची के क्रम में अभ्यर्थियों से पदों की वरीयता दिनांक 17 फरवरी 2023 से ऑनलाइन प्राप्त की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिनांक 17 फरवरी 2023 को आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे तथा अभिलेख सत्यापन का कार्य लोक सेवा आयोग के कार्यालय में दिनांक 27 फरवरी 2023 से प्रारम्भ किया जायेगा।

यह भी सूचित किया जाता है कि प्रश्नगत विज्ञापन दिनांक 28 दिसम्बर 2021 में महिला अभ्यर्थियों के लिए केवल फायरमैन (अग्निशामक) पद हेतु विज्ञापित किये गये हैं, जिसके क्रम में महिला अभ्यर्थियों को केवल उक्त पद हेतु विचारित किया गया है।

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने को देहरादून में धारा-144 लागू (Section-144) यहां रहेगी प्रभावी, आदेश जारी

इस अभिलेख सत्यापन सूची के क्रम में पदवार शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों के श्रेणीवार / उपश्रेणीवार कट-ऑफ- मार्क्स अभ्यर्थियों के सूचनार्थ आयोग की वेबसाईट www.psc.uk.gov.in पर प्रसारित किये गये हैं।

अभ्यर्थियों के प्राप्तांक, उनके अनुक्रमांक एवं नाम के साथ अभिलेख सत्यापन के पश्चात अन्तिम चयन परिणाम के क्रम में आयोग की वेबसाइट पर प्रसारित किये जायेंगे। अभ्यर्थियों को उपरोक्त के संबंध में यदि कोई आपत्ति हो तो वे आयोग की ई-मेल पर अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

IMG 20230211 WA0083

उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी / आरक्षी पी.ए.सी. / आईआर.बी. (पुरूष) / फायरमैन (अग्निशामक) (पुरुष / महिला) परीक्षा- 2021 के अन्तर्गत दिनांक 09 फरवरी 2023 को औपबन्धिक रूप से अभिलेख सत्यापन सूची जारी की गयी है। इस सूची के क्रम में पदवार शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों के श्रेणीवार / उपश्रेणीवार कट ऑफ मार्क्स निम्नवत् हैं:-

IMG 20230211 WA0081

IMG 20230211 WA0082

यह भी पढ़े : Uttarakhand: पटवारी / लेखपाल परीक्षा -2022 व संयुक्त कनिष्ठ अभियन्ता परीक्षा- 2021 में नकल में शामिल रहे 56 अभ्यर्थियों के नाम सार्वजनिक, हड़कंप

Next Post

दु:खद: पौड़ी जनपदवासियों के लिए दिल झकझोरने वाली खबर (Vijay Kumar)

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप से चली गई कोटद्वार निवासी व्यक्ति (Vijay Kumar) की जान, भारतीय दूतावास से सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम कोटद्वार/मुख्यधारा तुर्की में आए महाविनाशकारी भूकंप में उत्तराखंड के पौड़ी जिले के कोटद्वार निवासी व्यक्ति की […]
vijay kumar

यह भी पढ़े