श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के प्रोफेसर राजेश रयाल (Rajesh Rayal) टीचर ऑफ द ईयर-2023 अवार्ड से सम्मानित - Mukhyadhara

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के प्रोफेसर राजेश रयाल (Rajesh Rayal) टीचर ऑफ द ईयर-2023 अवार्ड से सम्मानित

admin
s 1 1

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के प्रोफेसर राजेश रयाल (Rajesh Rayal) टीचर ऑफ द ईयर-2023 अवार्ड से सम्मानित

उत्कृष्ट शोध एवं वाटर माईट्स (जलीय मकड़ी) की सज दो नई प्रजातियों की खोज पर मिला अवार्ड

देहरादून/मुख्यधारा

27 अक्टूबर से 29 अक्टूबर 2023 तक देहरादून में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महोत्सव में श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय देहरादून के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. राजेश रयाल को टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
यह अवार्ड जैव विविधता एवं पारिस्थितिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट शोध, गंगा एवं सौन्ग नदी में वाटर माईट्स (जलीय मकड़ी) की दो नई प्रजातियों की खोज के लिए दिया गया।प्रोफेसर राजेश रयाल ने अब तक 75 शोध पत्रों का प्रकाशन राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में किया है तथा उनके शोध निर्देशन में 4 शोध छात्रों को एस.जी.आर.आर. विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी डिग्री प्रदान की गई हैं।

यह भी पढें : मुख्यमंत्री पुष्कर धामी (Pushkar Dhami) ने लखनऊ में किया उत्तराखंड महोत्सव का शुभारंभ

पुरस्कार अपर मुख्य सचिव उत्तराखंड सरकार आनंद वर्धन, पूर्व मुख्य सचिव आर. रवि शंकर वर्तमान में चांसलर डी0आई0टी0 विश्वविद्यालय देहरादून एवं यूकास्ट के महानिदेशक डा. दुर्गेश पंत ने प्रदान किए।इस अवसर पर कुंवर राज अस्थाना, उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रो. ए.स. उनियाल, तकनीकी निदेशक डा. गुप्ता आदि अन्य शिक्षाविद उपस्थित रहे।

यह भी पढें : पति पत्नी के मजबूत रिश्ते, प्यार व विश्वास का प्रतीक है करवाचौथ: डॉ. सोनी (Dr. Soni)

इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने शुभकामनाएं देते हुए विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकों को शोध-अनुसंधान एवं छात्र हित संबंधित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने की प्रेरणा दी। कुलपति प्रोफेसर डॉ यशबीर दीवान, कुलसचिव डॉ अजय कुमार खंडूड़ी, डीन अकादमिक डॉ कुमुद सकलानी, संकाय अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, डीन अनुसंधान डॉ लोकेश गंभीर एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।

यह भी पढें : श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल में गुरुवार से ई.एस.आई.एस.सेवा (ESIS Service) दोबारा शुरू

Next Post

सूबे में सीधी भर्ती से भरे जायेंगे प्रधानाचार्यों (principals) के 692 पद

सूबे में सीधी भर्ती से भरे जायेंगे प्रधानाचार्यों (principals) के 692 पद शासन ने राज्य लोक सेवा आयोग को भेजा अधियाचन विभागीय हेडमास्टर व वरिष्ठ प्रवक्ता होंगे आवेदन को पात्र देहरादून/मुख्यधारा राज्य के इण्टरमीडिएट कॉलेजों में वर्षों से रिक्त पड़े […]
dhan

यह भी पढ़े