Doiwala महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान व सर्वेक्षण कार्य किया संपन्न - Mukhyadhara

Doiwala महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान व सर्वेक्षण कार्य किया संपन्न

admin
doiwala 1

डोईवाला (Doiwala) महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान व सर्वेक्षण कार्य किया संपन्न

डोईवाला/मुख्यधारा

आज दिनांक 14/03/2023 को शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला के राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस के अवसर में महाविद्यालय से केशव बस्ती में जन जागरण अभियान तथा सर्वेक्षण कार्य संपन्न किया गया । इसमें 4 ग्रुप ने प्रतिभाग किया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर लोक संपर्क किया उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके विचारों को जाना और सरकार के द्वारा चलाए जाने वाले अन्य योजनाओं के बारे में उन्हें जागरूक किया।

doiwala 2

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: देहरादून में SSP की बड़ी कार्रवाई, दो, पुलिसकर्मी सस्पेंड व 8 लाइन हाजिर

विद्यार्थियों द्वारा 50 घरों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वेक्षण का अंतिम निष्कर्ष की रिपोर्ट दिनांक 16/03/2023 को एकत्रित कर सरकार को सौंपी जाएगी आज के बौद्धिक सत्र का कार्यक्रम सम सामूहिक चर्चा जो कि विद्यार्थियों के बीच हुई जिसमें कई मुद्दे जो कि सामान्य जीवन को प्रभावित करते हैं उनके ऊपर चर्चा की गई । कार्यक्रम अच्छे से चला बच्चों द्वारा कई जरूरी मुद्दों को संबोधित किया गया।

doiwala 3

यह भी पढ़े : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में “एच1एन1, एचएन 2 इन्फ्लुएन्जा, इन्फ्लुएन्जा बी. एडिनों वायरस” के नियंत्रण व रोकथाम को लेकर गाइडलाइन जारी, (H1N1 HN2 Influenza)

आज शिविर में पोस्टर प्रतियोगिता का कार्यक्रम सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया तथा कार्यक्रम अच्छे ढंग से संपन्न हुआ। इस अवसर पर हमारे बीच कैंप कमांडर आयुषी डबराल, वॉलिंटियर सोनाली काला, पवन तिवारी ,गौरव , काजल आदि छात्र उपस्थित रहे ।

Next Post

बड़ी खबर: उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) में धांधली करने वालो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, पढें किन-किन के नाम हैं शामिल

बड़ी खबर: उत्तराखंड में नंदा गौरा योजना (Nanda Gaura Yojana) में धांधली करने वालो के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज, पढें किन-किन के नाम हैं शामिल लोगो के हक़ के साथ नही किया जाएगा कोई भी खिलवाड़-रेखा आर्या देहरादून/मुख्यधारा विगत दिनों […]
latter

यह भी पढ़े