राष्ट्रपति के ऋषिकेश आगमन को लेकर महापौर अनिता ममगाई ने संभाली स्वच्छता की कमान - Mukhyadhara

राष्ट्रपति के ऋषिकेश आगमन को लेकर महापौर अनिता ममगाई ने संभाली स्वच्छता की कमान

admin
PicsArt 11 27 01.31.52

ऋषिकेश/मुख्यधारा

महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के ऋषिकेश आगमन से पहले शहर को चमकाया जा रहा है। नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने स्वयं स्वच्छता की कमान संभाल रखी है।

नगर निगम महपौर की अगुवाई में निगम की तमाम टीमें आज सुबह एम्स के समीपस्थ क्षेत्रों में युद्ध स्तर पर सफाई के लिए उतरी। उधर राष्ट्रपति के ऋषिकेश आगमन को लेकर प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ जुट गया है। उल्लेखनीय है कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रविवार की अपराहन परिवार सहित गंगा पार परमार्थ निकेतन पहुंचेंगे।

महामहिम के आगमन को देखते हुए शहर को चमकाया जा रहा है। परमार्थ निकेतन पर अपने दौरे के दौरान महामहिम विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के अलावा सांध्य आरती में भी शिरकत करेंगे।

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल भी जारी किया जा चुका है। इसे देखते हुए अफसरों ने तैयारियों में पूरी ताकत झोंक दी है। महामहिम का एम्स हेलीपैड से सड़क मार्ग द्वारा परमार्थ निकेतन पहुचने का कार्यक्रम है। इससे पहले वह विशेष विमान से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। उधर नगर निगम प्रशासन ने भी महामहिम के दौरे को लेकर युद्ध स्तर पर स्वच्छता की तैयारियों को तेज कर दिया है।

शहर की प्रथम नागरिक महापौर अनिता ममगाई स्वयं स्वच्छता की कमान संभाले हुए हैं। महापौर ने जानकारी देते हुए बताया कि महामहिम राष्ट्रपति के ऋषिकेश आगमन को लेकर स्वच्छता के मुक्म्मल इंतजाम किए गये हैं। सड़कों की सफाई, पैचिंग और रंगाई-पुताई का काम भी किया जा रहा है।एम्स रोड़ सहित मुख्य मार्गों के डिवाइडरों के किनारे जमी धूल साफ की जा रही है। खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत भी करायी गई है।

Next Post

बड़ी खबर : देवस्थानम बोर्ड को लेकर सीएम धामी ने कही ये बात। पंडा-पुरोहितों ने आक्रोश रैली निकालकर जताया विरोध

देहरादून/मुख्यधारा विधानसभा चुनाव से पूर्व देवस्थानम बोर्ड को लेकर प्रदेश सरकार और पंडा-पुरोहित समाज के बीच ठनी हुई है और पुरोहित समाज किसी भी हाल में इसे खत्म कराने के लिए अड़ी हुई है। वहीं सरकार भी इस मामले में […]
IMG 20211127 WA0005

यह भी पढ़े