महाराणा प्रताप स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में राजीव महर्षि ने की खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई
देहरादून/मुख्यधारा
महाराणा प्रताप स्टेडियम, रायपुर में प्रेस क्लब देहरादून द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में आज उत्तराखंड कांग्रेस मीडिया प्रभारी एवं मुख्य मीडिया समन्वयक राजीव महर्षि ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों की हौसलाफजाई की और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राजीव महर्षि ने कहा कि मेरी ओर से समाज के सशक्त चौथे स्तंभ को अनेकों शुभकामनाएं और बधाई। उन्होंने कहा कि समाज में घट रही विभिन्न अप्रत्याशित घटनाओं पर नजर रखने के साथ-साथ भागदौड़ भरे जीवन से इतर इस प्रकार के खेल आयोजनों को कराने के लिए भी पत्रकार बधाई के पात्र हैं।
महर्षि ने कहा कि जब भी जरूरत पड़ेगी, वह हमेशा आप लोगों के साथ खड़े रहेंगे

यह भी पढ़ें : Chardham Yatra : हेलीकॉप्टर से बाबा केदारनाथ धाम जाने वाले तीर्थ यात्री 8 अप्रैल से करा सकेंगे बुकिंग, यात्रा का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा