government_banner_ad द्वारीखाल : जल निगम से संबंधित योजनाओं की शिकायतों का एक माह के भीतर करें निस्तारण : महेंद्र राणा - Mukhyadhara

द्वारीखाल : जल निगम से संबंधित योजनाओं की शिकायतों का एक माह के भीतर करें निस्तारण : महेंद्र राणा

admin
d 1 2

द्वारीखाल : जल निगम से संबंधित योजनाओं की शिकायतों का एक माह के भीतर करें निस्तारण : महेंद्र राणा

द्वारीखाल/मुख्यधारा

प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने विकास खण्ड मुख्यालय में जल निगम योजनाओं से सम्बन्धित शिकायतोें समीक्षा बैठक की।

आज विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र सिह राणा की अध्यक्षता में जल निगम से सम्बन्धित योजनाओं की शिकायतों के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की गई, जिसमें जल निगम के अधीक्षण अभियन्ता, निर्माण मण्डल मो0 मिसम, जल निगम के सहायक अभियन्ता, बालम सिह नेगी, अवर अभियन्ता देवेश पंचौरी, दीपिका सैनी, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। पूर्व में प्रमुख द्वारीखाल द्वारा अप्रैल 2023 में विभिन्न क्षेत्र पंचायत सदस्यों, प्रधान ग्राम पंचायतों, सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लिखित रूप में शिकायतें प्रस्तुत की गई।

d1

यह भी पढ़ें: श्री तुंगनाथ के जीर्णोद्वार, सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए सरकार ने प्रतिबंधों के साथ दी सैद्धांतिक सहमति

प्रमुख महेन्द्र सिह राणा द्वारा अप्रैल 2023 में अधिशासी अभियन्ता, जल निगम कोटद्वार को उक्त शिकायतों के निराकरण के सम्बन्ध में लिखा गया जन प्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बार-बार शिकायतों के निस्तारण हेतु कहा गया। उक्त शिकायतों के एक साल बीत जाने पर भी शिकायतों का निस्तारण न होने से प्रमुख द्वारा दिशा की बैठक पौड़ी में उक्त सन्दर्भ में भी शिकायत की गयी। जिस पर सांसद अनिल बलूनी द्वारा जिलाधिकारी को तुरन्त शिकायत निस्तारण हेतु निर्देशित किया, जिलाधिकारी पौड़ी द्वारा अधीक्षण अभियन्ता निर्माण मण्डल पौडी को उक्त शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।

d2

उक्त क्रम में अधीक्षण अभियन्ता द्वारा 01.10.2024 को अपने अधिनस्त अधिकारियों को बैठक में शिकायतों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें: पौड़ी : स्तन कैंसर (breast cancer) के लक्षणों को लेकर सेल्फ ब्रेस्ट एग्जामिन का तरीका बताया

आज प्रमुख के समक्ष शिकायतों रखी गयी कुल 37 शिकायतों में से 06 शिकायत जल संस्थान की है शेष 31 शिकायत मेें से 10 शिकायतें पूर्व में ही निस्तारित की गयी है शेष 21 शिकायतों का निस्तारण एक माह के अन्दर निस्तारण के निर्देश दिये गये, अधीक्षण अभियन्ता द्वारा बताया गया कि आगामी 20 दिनों में पुनः समीक्षा बैठक की जायेगी। इस अवसर पर कनिष्ठ उपप्रमुख रविन्द्र रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन नेगी, प्रधान संगठन अध्यक्ष अर्जुन सिह नेगी, प्रधान कलोडी विजय सिह, प्रधान भलगॉव डाडामण्डी प्रभाकर डोबरियाल, प्रधान बौंठा चन्द्रमोहन चौधरी, प्रधान रिंगवाडगॉव मुन्नी देवी, प्रधान बल्ली ऊषा देवी, प्रधान खेडा सूमा देवी, प्रधान अमाल्डू रेनू उनियाल, प्रधान लोषण जगमोहन देवरानी, आदि कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें : मूल निवास और भू-कानून (mul nivas and land law) के लिए ऋषिकेश में उमड़ा भारी जन-सैलाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

रामबाड़ा पुल का निर्माण पूरा, आवाजाही शुरू

रामबाड़ा पुल का निर्माण पूरा, आवाजाही शुरू एक महीने में तैयार हुआ पुल, श्रद्धालुओं को बड़ी राहत रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा केदारघाटी में 31 जुलाई को हुई अतिवृष्टि के चलते श्री केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग के महत्वपूर्ण पड़ाव रामबाड़ा में क्षतिग्रस्त हुए […]
r

यह भी पढ़े